जोधपुर.बीती रात शहर के अलग-अलग इलाकों में दो जगहों पर आग लगने की बड़ी घटनाएं हुई. जिनमें एक व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत हो गई. आग लगने की पहली घटना बुधवार देर बनाड़ थाना क्षेत्र में चौधरी नदी के पुल के पास हुई. यहां एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई. जानकारी के मुताबिक गोदाम घर में ही बनाया गया था. घटना के समय कबाड़ के गोदाम में तीन व्यक्ति काम कर रहे थे. अफरा-तफरी मचने के बाद आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की.
इस दौरान फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई लेकिन कबाड़ में रखा गया ज्वलनशील सामान तेजी से जलने लगा. आसपास के लोगों की मदद से पुलिस ने दो जनों को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया लेकिन तुलछाराम खटीक कबाड़ में रखे बड़े कार्टनों के बीच फंस गया. जब तक तुलछाराम तक लोग पहुंचते, उसकी आग में जलने व दम घुटने से मृत्यु हो गई. पुलिस ने मृतक का शव मोर्चरी भिजवाया. जहां आज उसका पोस्टमार्टम होगा.