जोधपुर. दिवाली के मौके पर शहर में एक बड़ी आगजनी की घटना देखने को मिली है. जहां चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के एम्स रोड स्थित रिद्धि-सिद्धि अपार्टमेंट के पास बने एक मकान में भीषण आग लग गई. आग ने विकराल रूप धारण कर पूरी बिल्डिंग को चपेट में ले लिया. हालांकि आगजनी में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है.
जोधपुर: अज्ञात कारणों के चलते घर में लगी भीषण आग, दमकल की मदद से आग पर पाया काबू - जोधपुर में लगी भीषण आग
जोधपुर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के एम्स रोड स्थित रिद्धि-सिद्धि अपार्टमेंट के पास बने एक मकान में भीषण आग लग गई. सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है.
जोधपुर में लगी भीषण आग
आग की सूचना मिलने पर शास्त्री नगर फायर स्टेशन से दमकल की पांच गाड़ियां और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जहां दमकल की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर समय रहते काबू पा लिया गया. आग लगने से घर में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. वहीं आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
Last Updated : Nov 4, 2021, 10:09 PM IST