जोधपुर.कोरोना के चलते पहले जैसे प्रचार तो नहीं हो पाएगा, लेकिन अब चुनाव सामग्री में झंडे, बिल्ले और बैनर के साथ-साथ मास्क भी प्रचार का साधन बन गया है. पार्टियों और उम्मीदवारों के नाम के मास्क बनने लगे हैं, जो आसानी से बांटे जा सकते हैं और लोगों तक पहुंच भी रहे हैं.
चुनाव प्रचार सामग्री के विक्रेता आदित्य भारद्वाज के अनुसार पहले जो चुनाव हुआ करते थे. उस तरह की रौनक तो इस बार नहीं हो पाएगी और चुनाव प्रचार का समय भी बहुत कम है, लेकिन फिर भी प्रत्याशियों में प्रचार सामग्री के प्रति रूझान हैं. इनमें सर्वाधिक पार्टी के चुनाव चिन्ह के साथ आए प्रिंटेड मास्क का क्रेज नजर आ रहा है, क्योंकि यह बांटने में और लगाने में दोनों में आसान है.