राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: मारवाड़ी युवाओं ने राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक, प्रतिष्ठित योग रत्न भी किया हासिल - जोधपुर योग प्रतियोगिता विजेता

नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में मारवाड़ के युवाओं ने योग के क्षेत्र में प्रतिष्ठित योग रत्न प्राप्त किया है. साथ ही इस प्रतियोगिता में भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक जीता है. मंगलवार को दोनों प्रतिभागी जोधपुर पहुंचे.

राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता खबर, national yoga competition news

By

Published : Nov 19, 2019, 5:45 PM IST

जोधपुर.मंगलवार को राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले दो मारवाड़ी युवा जोधपुर पहुंचे. साथ ही इन युवाओं ने योग के क्षेत्र में प्रतिष्ठित योग रत्न भी प्राप्त किया. आईए जानते हैं इन दोंनों युवाओं से उनके इस सफर की कहानी.

आपको बता दें कि जहां एक ओर जिले के मथानिया क्षेत्र के किसान परिवार से आने वाले ललित भारती लंबे समय से योग से जुड़े हैं और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी योग प्रदर्शन का मौका मिल चुका है. वहीं उनके साथ ही पाली जिले के गुड़ा रामसिंह ग्राम की कुसुम सिंह राठौड़ ने भी राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में भाग लिया. जो कि इस गांव की सरपंच हैं. दोनों ने इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया.

मारवाड़ी युवाओं ने राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

गौरतलब है कि, ललित भारती और कुसुम राठौड़ की ओर से योग क्षेत्र में किए गए कार्यों के फलस्वरूप आयुष मंत्रालय की ओर से दोनों को योग रत्न से भी सम्मानित किया गया. राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में पूरे देश से आए प्रतिभागियों में 11 जनों को योग रत्न दिया गया है. बता दें कि ललित ने अपनी शिक्षा भी योग के क्षेत्र में पूरी की. इसके बाद वे सक्रिय रूप से योग से जुड़ गए. वे बाबा रामदेव के साथ योग क्रिया में एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं.

पढ़ें: निकाय चुनाव 2019: फलौदी में 40 में से 27 वार्डों में कांग्रेस का कब्जा, बीजेपी को नौ सीटों के साथ करारी हार का सामना

वहीं कुसुम राठौड़ का कहना है कि वह योग लंबे समय से करते आ रहीं थी. बाद में इसे पूरी तरह से अपनाते हुए लोगों को भी सिखाना शुरू कर दिया. 5 साल पहले वे गुडा रामसिंह ग्राम की सरपंच बनीं. जिसके बाद उन्होंने ग्राम में भी लोगों को योग के प्रति जागरूक किया. वहीं अब वे नियमित शिविर भी लगाती हैं. उन्होंने बताया कि उनका सपना था कि वह 1 दिन भारतीय टीम का ब्लेजर पहने और इस राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में शामिल होकर उनका यह सपना पूरा हो गया. बता दें कि अब दोनों प्रतिभागी जनवरी में होने जा रही, पहली योग की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भी क्वालीफाई हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details