जोधपुर.ऑल इंडिया मारवाड़ी हॉर्स सोसायटी के तत्वावधान में शनिवार को सातवें मारवाड़ी होर्स शो का आगाज (Marwari Horse Show begins in Jodhpur) हुआ. दो दिवसीय चलने वाले इस शो में दो हजार रजिस्टर्ड हॉर्स भाग ले रहे हैं. शनिवार को उद्घाटन सत्र में सोसायटी के संरक्षक जोधपुर के पूर्व महाराज गज सिंह शामिल हुए. उन्होने अश्व पालकों की होसलाफजाई की. उनका कहना था कि मारवाड़ी हॉर्स और ज्यादा पॉपुलर हों और खेल के क्षेत्र में आएं. स्पोर्ट्स के लिए अरब कंट्रीज भी जाएं. इनकी कीमतें बढ़ने लगी हैं.
वर्तमान में संरक्षण से घोड़ों का ब्रीडिंग क्षेत्र बढ़ेगा और संख्या में इजाफा होगा. यह नस्ल अब राजस्थान तक सीमित नहीं है. अन्य राज्यों में भी इसको लेकर मांग है और अब तो एक्सपोर्ट भी होने लगे हैं. पूर्व महाराजा ने बताया कि इस हॉर्स की रेवा चाल सबसे ज्यादा आकर्षित करती है. घोड़े पालने से अब रोजगार भी सृजित होने लगा है. गौरतलब है कि जोधपुर राजपरिवार शुरू से ही मारवाड़ी घोड़ों के संरक्षण के लिए काम करता रहा है. इसके उद्देश्य से 1998 में सोसायटी बनाकर संरक्षण शुरू किया गया था, जिसके मार्फत इस नस्ल को विकसित करने पर काम हुआ.