राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मारवाड़ जंक्शन थानाधिकारी 25 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार - rajasthan latest news

पाली एसीबी (Pali ACB) टीम ने रविवार देर शाम को मारवाड़ जंक्शन थानाधिकारी गिरधर सिंह को सरकारी आवास पर परिवादी से 25 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. उन्होंने यह राशि परिवादी को दर्ज मुकदमे में गिरफ्तार नहीं करने की एवज में मांगी थी.

पाली एसीबी  Pali ACB  मारवाड़ जंक्शन थानाधिकारी  Marwar Junction SHO  रिश्वत  bribe  crime news  rajasthan latest news
मारवाड़ जंक्शन थाना अधिकारी गिरधर सिंह

By

Published : Jun 27, 2021, 11:57 PM IST

Updated : Jun 28, 2021, 6:25 AM IST

जोधपुर/पाली (मारवाड़ जंक्शन).पाली एसीबी की टीम ने रविवार रात कार्रवाई करते हुए मारवाड़ जंक्शन थानाधिकारी गिरधर सिंह को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी ने यह रिश्वत मारपीट के एक मामले में गिरफ्तारी वारंट के तहत युवक को गिरफ्तार नहीं करने और मारपीट के मुकदमे में राजीनामे की एवज में मांगी थी.

एडिशनल एसपी, नरपत चंद का बयान...

बता दें, यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत चंद की अगुवाई में हुई है. एसीबी जोधपुर के डीआईजी विष्णुकांत ने बताया, परिवादी रिंकू सिंह जो मूल रूप से जोधपुर जिले के ओसियां निवासी है और वर्तमान में मारवाड़ जंक्शन में रह रहा है. उसका साल 2020 का एक मुकदमा मारवाड़ जंक्शन थाने में लंबित था, जिसमें न्यायालय की ओर से उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी था. इस गिरफ्तारी वारंट पर उसे गिरफ्तार नहीं करने और उसके परिवाद में दूसरे पक्ष के साथ समझौता करवाने की एवज में मारवाड़ थानाधिकारी गिरधरी सिंह ने रिश्वत मांगी थी.

यह भी पढ़ें:लेबर कमिश्नर रिश्वत मामला: एसीबी की सर्च में लाखों रुपये कैश और संपत्ति के दस्तावेज जब्त

बता दें, सत्यापन के दौरान थानाधिकारी गिरधर सिंह ने 7,500 रुपए प्राप्त किए. रविवार शाम को गिरधर सिंह ने रिंकू सिंह को बुलाया और 25 हजार रुपए की राशि प्राप्त की. रिंकू सिंह ने यह राशि थानाधिकारी को देने के बाद, जैसे ही एसीबी की टीम को इशारा किया. एसीबी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत चंद अपनी टीम के साथ पहुंचे और थानाधिकारी गिरधर सिंह के सरकारी क्वॉर्टर से 25 हजार रुपए जब्त कर गिरफ्तार कर लिया.

Last Updated : Jun 28, 2021, 6:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details