बालेसर (जोधपुर). जिले के बालेसर कस्बे के निकट क्षेत्र फलोदी रोड फाटां स्थित वीर धोकलसिंह स्मृती भवन में आर्मी वाईव्ज वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आवा वीक के तहत शेरगढ बालेसर क्षेत्र की शहीद वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया.
जोधपुर के बालेसर में किया गया शहीद वीरांगनाओं को सम्मानित - जोधपुर बालेसर न्यूज
जोधपुर के बालेसर में वीर धोकलसिंह स्मृती भवन में आर्मी वाईव्ज वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा शेरगढ बालेसर क्षेत्र की शहीद वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया.
यह भी पढ़ें- साइकिल पर पीछे बोरे में शव बांधकर ले जा रहा था...तभी लोगों ने पकड़ लिया
स्मृती भवन में 19 आर्मड रेजिमेंट में आवा सप्ताह के तहत शेरगढ बालेसर क्षेत्र की शहीद वीरांगनाओं में आर्मी वाईव्ज वेलफेयर एसोसिएशन की ज्योती कौशित, बिस्मीत कौर और खुशबु मकोर द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. वहीं इस मौके पर वीरांगनाओं की समस्या को सुना गया. उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण का आश्वासन भी दिया गया. इस मौके जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के कैप्टन अमरसिंह इंदा, पूर्व सैनिक उगमसिंह राठौड, नराराम चौधरी, गोपालसिंह सहित कई पूर्व सैनिक उपस्थित रहे.