जोधपुर. देवनगर थाना क्षेत्र की राजीव गांधी कॉलोनी की रहने वाली विवाहिता ने मथुरादास माथुर अस्पताल में उपचार के समय (Married woman suicide by hanging in jodhpur) दम तोड़ दिया. देवनगर थाना पुलिस ने बताया कि 31 वर्षीय तरन्नुम पत्नी मोहम्मद शकील ने गुरुवार शाम करीब 7 बजे महिला ने पंखे से फंदा लगा लिया था.
Married woman suicide in jodhpur: विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या - Jodhpur hindi news
जोधपुर के देवनगर में आत्महत्या का प्रयास करने वाली विवाहिता (Married woman suicide in jodhpur) ने शनिवार को मथुरादास माथुर अस्पताल में दम तोड़ दिया. फिलहाल उसके आत्महत्या करने के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है.
Married woman suicide in jodhpu
महिला को उपचार के लिए एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उसकी हालत में थोड़ा सुधार भी हुआ, लेकिन शुक्रवार शाम को अचानक ज्यादा तबीयत बिगड़ने से महिला की मौत हो गई. देवनगर थाना पुलिस ने तरन्नुम के पति मोहम्मद शकील की रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज कर लिया और विवाहिता का पोस्टमार्टम करवाया. फिलहाल उसके आत्महत्या करने के प्रयास की जानकारी नहीं मिल पाई है.