राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'अपनी इच्‍छा से मर रही हूं', लिखकर विवाहिता ने रेल के आगे कूद की आत्महत्या - रेल के आगे कूद की आत्महत्या

जोधपुर में एक विवाहिता ने रेल के आगे कूदकर आत्‍महत्‍या कर (Woman suicide case in Jodhpur) ली. पुलिस के अनुसार शहर के महामंदिर थाना क्षेत्र स्थित भदवासिया रेल फाटक क्रॉसिंग पर महिला ने आत्‍महत्‍या की. विवाहिता ने सुसाइड नोट में लिखा कि वह अपनी इच्‍छा से मर रही है.

Married woman commits suicide by jumping in front of train
'अपनी इच्‍छा से मर रही हूं', लिखकर विवाहिता ने रेल के आगे कूद की आत्महत्या

By

Published : Sep 22, 2022, 3:40 PM IST

जोधपुर. शहर के महामंदिर थाना क्षेत्र स्थित भदवासिया रेल फाटक क्रॉसिंग पर एक विवाहिता ने रेल के आगे कूद कर अपनी जान दे (Married woman committed suicide in Jodhpur) दी. 35 वर्षीय मृतका की पहचान दीपमाला मुहता के रूप में हुई है. वह शनिश्चरजी का थान के पास रहती है. विवाहिता ने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह अपनी इच्‍छा से मौत को गले लगा रही है.

पुलिस ने बताया कि उसका शव भदवासिया फाटक के पास मिला है. प्राप्त जानकारी के घटना करीब 9 बजे की है. लोगों ने जब महिला का शव देखा, तो पुलिस को सूचित किया. मृतका ने रेल के आगे छलांग लगाई थी. रेल की टक्कर से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतका के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया है. जिसमें एक ही लाइन लिखी थी कि वह अपनी इच्छा से मर रही है. बाद में पड़ताल कर उसके पति अभिषेक मुहता से संपर्क किया गया. उसके विवाह को 15 वर्ष हो चुके हैं. दो बच्चे है. उसका पिहर मथानियां है. परिजनों को भी सूचित किया गया है. शव को पोस्टमार्टम केलिए अस्पताल भेजा गया है.

पढ़ें:रेल के आगे कूद कर जान देने वाली युवती की शिनाख्त, दुष्कर्म से आहत होकर उठाया कदम

ABOUT THE AUTHOR

...view details