जोधपुर. शहर में 3 मई को ईद की नमाज के बाद हुई हिंसा के चलते 10 थाना क्षेत्र में लगाए गए कर्फ्यू और उसके बाद तेजी से सामान्य होते हालातों को देखते हुए पुलिस ने गुरुवार से छूट के दायरे को बढ़ाया है. पुलिस ने शहर के सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू में छूट सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक कर दी (seven police station areas of Jodhpur city) है. यानी कि रात 9:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक कर्फ्यू रहेगा.
जोधपुर डीसीपी हेडक्वार्टर राजकुमार चौधरी ने आदेश जारी कर बताया कि सदर बाजार, सदर कोतवाली, खांडा फलसा, नागोरी गेट, सरदारपुरा, सूरसागर व प्रताप नगर सदर थाना क्षेत्र में अगले आदेशों तक रात्रि कालीन कर्फ्यू जारी रहेगा. जबकि दो दिन पहले शहर के देव नगर उदय मंदिर और प्रताप नगर थाना क्षेत्र से कर्फ्यू पूरी तरह से हटा लिया गया था.