जोधपुर. मंगलवार सुबह लॉकडाउन के चौथे चरण में नॉन कंटेनमेंट जोन में कई प्रकार की छूट मिलने के बाद शहर की सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है. अधिकांश ऑफिस खुल चुके हैं, कई बाजार भी खुल गए हैं. इस कारण अब लोग भी सड़को पर ज्यादा दिखाई दे रहे हैं. चौराहों पर तैनात पुलिस भी अब इन लोगों और वाहनों को नहीं रोक रहे हैं. हालांकि कंटेनमेंट जोन और कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस की सख्ती जारी है. यहां लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है. पुलिस का यहां लगातार रूट मार्च भी जारी है.
लॉकडाउन के चलते करीब 50 दिनों से बंद रही दुकानों को खोलने की अनुमति दिए जाने के बाद अब बिना पाबंदी वाले इलाकों में दुकानें खुलने लगी हैं. इसके परिणामस्वरूप बाजार में ग्राहकों की आवाजाही भी बढ़ गई है. सुबह से शाम तक लोग अपनी जरूरत की चीज खरीदने बाहर निकल रहे हैं, लेकिन समय रहते वापस अपने घरों में जा रहे हैं. पुलिस द्वारा शाम 6 बजे तक सभी दुकानदारों को अपनी दुकानें बंद करने का भी आव्हान किया जा रहा है.