राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लॉकडाउन 4.0: जोधपुर में कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों को छोड़कर अन्य जगहों पर खुले बाजार - जोधपुर में कर्फ्यू ग्रस्त इलाकें

जोधपुर में मंगलवार सुबह लॉकडाउन के चौथे चरण में नॉन कंटेनमेंट जोन में कई प्रकार की छूट मिलने के बाद शहर की सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है. अधिकांश ऑफिस खुल चुके हैं, कई बाजार भी खुल गए हैं. इस कारण अब लोग भी सड़कों पर ज्यादा दिखाई दे रहे हैं.

Jodhpur news, Markets opened, curfew affected areas
जोधपुर में नॉन कंटेनमेंट जोन में खुला बाजार

By

Published : May 19, 2020, 5:03 PM IST

जोधपुर. मंगलवार सुबह लॉकडाउन के चौथे चरण में नॉन कंटेनमेंट जोन में कई प्रकार की छूट मिलने के बाद शहर की सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है. अधिकांश ऑफिस खुल चुके हैं, कई बाजार भी खुल गए हैं. इस कारण अब लोग भी सड़को पर ज्यादा दिखाई दे रहे हैं. चौराहों पर तैनात पुलिस भी अब इन लोगों और वाहनों को नहीं रोक रहे हैं. हालांकि कंटेनमेंट जोन और कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस की सख्ती जारी है. यहां लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है. पुलिस का यहां लगातार रूट मार्च भी जारी है.

जोधपुर में नॉन कंटेनमेंट जोन में खुला बाजार

लॉकडाउन के चलते करीब 50 दिनों से बंद रही दुकानों को खोलने की अनुमति दिए जाने के बाद अब बिना पाबंदी वाले इलाकों में दुकानें खुलने लगी हैं. इसके परिणामस्वरूप बाजार में ग्राहकों की आवाजाही भी बढ़ गई है. सुबह से शाम तक लोग अपनी जरूरत की चीज खरीदने बाहर निकल रहे हैं, लेकिन समय रहते वापस अपने घरों में जा रहे हैं. पुलिस द्वारा शाम 6 बजे तक सभी दुकानदारों को अपनी दुकानें बंद करने का भी आव्हान किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-नर्सिंग भर्ती में खाली छोड़े गए 11 हजार 233 पदों को भरने की मांग, मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री को लिखा पत्र

कोरोना के चलते दुकानों पर भी दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रख रहे हैं. इससे सड़कों पर वाहनों की संख्या भी ज्यादा दिखाई दी है. शहर में अब अधिकांशत: इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रिकल दुकानों पर पंखे, कूलर, एसी, मोबाइल शॉप्स, हार्डवेयर, सैनेट्री, बिल्डिंग मैटेरियल, फोटो कॉपी इत्यादि की दुकानों पर काफी संख्या में ग्राहक नजर आ रहे हैं, लेकिन कंटेनमेंट जोन और कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में लोगों के घरों से निकलने को लेकर मनाही है और दुकानें खोलने पर भी पाबंदी है, जिसके चलते लोग अभी भी घरों में कैद है, जो लोग बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें पुलिसकर्मी वापस सख्ती दिखाते हुए घरों में भेज रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details