राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Russia Ukraine War Effect: जोधपुर का महादेव, नेहा और सुरभि समेत कई छात्र फंसे, राजधानी कीव से मदद की लगाई गुहार - Rajasthan news

रूस के यूक्रेन पर हमला के बाद भारतीयों के माथे पर भी चिंता की लकीरें दिख रही हैं. यूक्रेन में कई भारतीय छात्र और नागरिक (students of Jodhpur stranded in Ukraine) फंसे हुए हैं. जोधपुर के महादेव, नेहा और सुरभि समेत कई छात्रों ने वीडियो पोस्ट कर मदद की गुहार लगाई है.

जोधपुर के कई छात्र यूक्रेन में फंसे

By

Published : Feb 24, 2022, 8:04 PM IST

Updated : Feb 24, 2022, 11:00 PM IST

जोधपुर.रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद हालात गंभीर हो गए हैं. भारतीय छात्रों और नागरिकों को यूक्रेन से बाहर निकालना (students of Jodhpur stranded in Ukraine) देश के लिए बड़ी चुनौती बन गई है. यूक्रेन में फंसे भारतीयों के परिजन भी यहां परेशान हो रहे हैं और सलामती की दुआ के साथ ही अपने सगे-संबंधियों के सकुशल वापसी की कामना कर रहे हैं.

भारत के काफी संख्या में छात्र यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए गए हुए हैं. इनमें जोधपुर जिले के भोपालगढ़ क्षेत्र के रहने वाले महादेव चोटिया भी शामिल हैं. महादेव एमबीबीएस फोर्थ इयर के छात्र हैं. वह यूक्रेन की राजधानी कीव से कुछ दूर स्थित एक शहर में हैं जहां युद्ध के स्थितियां हैं.

जोधपुर के कई छात्र यूक्रेन में फंसे

पढ़ें.यूक्रेन से अलवर लौटे मेडिकल के छात्र, बोले- हालात खराब, सायरन बजते ही बंकरों में लेनी पड़ती है शरण

कृषक परिवार के महादेव ने अपने परिजनों को बताया है कि रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई के चलते यहां विद्यार्थी भी उलझन में फंसे हुए हैं. उनके लिए अभी कोई फ्लाइट की व्यवस्था नहीं है. न ही कोई बुकिंग हो रही है. धीरे-धीरे खाने-पीने की भी समस्या आने लगी है. महादेव के साथ जोधपुर और मारवाड़ क्षेत्र के और भी छात्र हैं.

जोधपुर के महादेव भी यूक्रेन में फंसे

यूक्रेन की राजधानी कीव में ही तराश शेवचेनको नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ कीव के हॉस्टल नंबर 13 में रह रही जोधपुर की नेहा भाटी और उसकी सहेली सुरभि श्रीवास्तव रह रहीं हैं. उनका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें उन्होंने बताया है कि वे यहां फसी हुई हैं. एंबेसी से कॉन्टेक्ट नहीं हो रहा है. सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हें वहां से निकाले. कीव का एयरपोर्ट बंद हो गया है. वहां किसी तरह का फ्लाइट ऑपरेशन नहीं चल रहा है. ऐसे में छात्रों की परेशानी और बढ़ गई है.

Last Updated : Feb 24, 2022, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details