राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

किसान केसरी बलदेवराम मिर्धा की जयंती पर जोधपुर में हुए कई कार्यक्रम - Baldevaram Mirdha birth anniversary

किसान केसरी बलदेवराम मिर्धा की जयंती जोधपुर में समारोहपूर्वक मनाई गई. इस दौरान उनकी ओर से समाज व किसानों के कल्याण के लिए किए गए कार्यों को याद किया गया. साथ ही उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया गया.

programs organized in Jodhpur on the birth anniversary of Baldevaram Mirdha, Baldevaram Mirdha birth anniversary in jodhpur, Baldevaram Mirdha birth anniversary, जोधपुर में बलदेवराम मिर्धा की जयंती
जोधपुर में मनाई गई किसान केसरी बलदेवराम मिर्धा की जयंती

By

Published : Jan 17, 2020, 5:14 PM IST

जोधपुर. किसान केसरी बलदेवराम मिर्धा की 131वीं जयंती पर मारवाड़ जाट महासभा व अन्य सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को जयंती समारोह का आयोजन किया गया. उदय मंदिर थाने के पास बलदेव राम मिर्धा सर्किल पर सुबह मुख्य अतिथि न्यायाधीश विजय विश्नोई, पूर्व मंत्री मदन कौर के नेतृत्व में जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इस दौरान अतिथियों व जाट समाज के लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर बलदेव राम मिर्धा को याद किया.

जोधपुर में मनाई गई किसान केसरी बलदेवराम मिर्धा की जयंती

वहीं इस दौरान मुख्य अतिथि न्यायाधीश विजय विश्नोई ने बलदेव राम मिर्धा की जीवनी पर प्रकाश डाला और उन्होंने यह भी कहा कि उनके आदर्शों पर चलने के लिए सभी लोग बहुत उत्सुक हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हम सबको उनके आदर्शों पर चलने की जरूरत है और हम उनके आदर्शों पर चलेंगे तो एक अच्छा समाज और एक अच्छे देश का निर्माण कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें : भोपालगढ़ में किसान केसरी बलदेव राम मिर्धा की जयंती हर्षोल्लास से मनाई

इस दौरान विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, जेडीए के पूर्व चेयरमैन राजेंद्र सोलंकी, पूर्व विधायक नारायण राम बेड़ा, राज्यसभा सांसद रामनारायण डूडी, पूर्व संसदीय सचिव भैराराम सियोल, जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी, जसवंत सिंह कच्छावा, जोधपुर डेयरी चेयरमैन रामलाल विश्नोई सहित जाट समाज के लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details