राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः विधायक मनीषा पवार ने किया मतदान, गहलोत के कार्यों का किया बखान - राजस्थान राजनीतिक खबर

जोधपुर नगर निगम दक्षिण के चुनाव में शहर विधायक मनीषा पवार, राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, पूर्व महापौर घनश्याम ओझा सहित दोनों ही पार्टी के नेताओं ने मतदान किया. वहीं, जोधपुर में चुनाव की कमान संभाल रहे केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बिहार चुनाव के दौरे पर हैं, ऐसे में वह मतदान नहीं कर पाए.

जोधपुर में चुनाव, election in jodhpur
कई नेताओं ने किया मतदान

By

Published : Nov 1, 2020, 12:25 PM IST

जोधपुर. नगर निगम दक्षिण के लिए चल रहे मतदान के दौरान कई नेताओं ने मतदान किया. इस दौरान जोधपुर शहर विधायक मनीषा पवार, राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, पूर्व महापौर घनश्याम ओझा सहित दोनों ही पार्टी के नेताओं ने अपने-अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान किया. इसके बाद अपनी-अपनी जीत के दावे भी किए.

जोधपुर नगर निगम दक्षिण के चुनाव जारी

जोधपुर में चुनाव की कमान संभाल रहे केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बिहार चुनाव के दौरे पर हैं, ऐसे में वह मतदान नहीं कर पाए. राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने कहा कि जोधपुर का मतदाता विकास की कड़ी से कड़ी जोड़ने के लिए कांग्रेस को वोट कर रहा है और कांग्रेस को ही सफलता मिलेगी.

पढ़ेंःजिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, 21 जिलों में प्रभारी नियुक्त

संगीता बेनीवाल ने यह भी कहा कि जिस तरीके से नगर निगम उत्तर में कांग्रेस ने बढ़त बनाई है वह दक्षिण में नजर आएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता बौखलाहट में अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. जिसका जवाब जनता दे रही है. मनीषा पवार ने भी मतदान के बाद कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जो विकास कार्य करवाएं हैं और जिस तरीके से सरकार ने कोरोना काल में भी जनहित के काम किए हैं उसे देखते हुए जनता कांग्रेस को वोट देगी और जोधपुर के दोनों बॉर्डर पर कांग्रेस का ही कब्जा होगा.

पढ़ेंः लोकसभा स्पीकर ने किया सबसे पहले वोट, कहा- पंचायत, नगर निगम से लेकर संसद तक खत्म हो हंगामे की प्रवृत्ति

जोधपुर के निवर्तमान महापौर घनश्याम ओझा ने कहा कि 5 साल तक उनके बोर्ड ने जोधपुर शहर में हर क्षेत्र में विकास कार्य करवाएं और उसके अनुरूप भी जनता एक बार फिर भाजपा को मौका देगी और भाजपा को सफलता मिलनी निश्चित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details