राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: मंडा परिवार ने 6 हजार से अधिक लोगों तक पहुंचाई राशन सामग्री किट, PM मोदी ने की तारीफ

जोधपुर के ओसियां का रहने वाला मंडा परिवार पिछले एक महीने से जरूरतमंदों की सेवा कर रहा है. इस दौरान मंडा परिवार के रामनिवास अब तक 6 हजार से अधिक लोगों तक राशन सामग्री पहुंचा चुके है. इसके लिए पीएम मोदी की ओर से पत्र लिखकर उनकी तारीफ की गई है.

Jodhpur news, जोधपुर की खबर
मंडा परिवार ने 6 हजार से अधिक लोगों तक पहुंचाई राशन सामग्री किट

By

Published : Apr 28, 2020, 8:42 PM IST

जोधपुर.लॉकडाउन के जहां एक ओर क्षेत्रीय भामाशाह और प्रशासन की ओर से लोगों तक भोजन और आवश्यक सामग्री पहुंचाई जा रही है. इसकी अभाव अमूमन ग्रामीण क्षेत्रों में ही देखने को मिलता है, जहां दूरदराज तक सरकारी सहायता पहुंचाना आसान नहीं होता है. वहीं, जोधपुर जिले के ओसियां क्षेत्र में एक ऐसा परिवार है, जो अपने क्षेत्र के लोगों को राहत सामग्री के साथ-साथ दवाईयां और नगद राशि भी वितरित कर रहे है.

मंडा परिवार ने 6 हजार से अधिक लोगों तक पहुंचाई राशन सामग्री किट

बता दें कि ओसियां क्षेत्र के युवा रामनिवास मंडा, जो खुद शिक्षाविद भी है और निजी स्कूलों का संचालन करते हैं, उनके परिवार ने पिछले एक माह से क्षेत्र के जरूरतमंदों का सर्वे कर अब तक लगभग 6 हजार से अधिक लोगों तक राशन सामग्री के पैकेट पहुंचाए है, जिसमें 15 दिन का राशन उपलब्ध करवाया जाता है. इसमें 10 किलो आटा, दाल सहित अन्य सामग्री शामिल की गई है.

PM मोदी ने की तारीफ

पढ़ें- जोधपुर: कर्फ्यू इलाकों में ड्यूटी कर रहे पुलिकर्मियों पर DCP की नजर, जांच के लिए करवा रहे डिकॉय ऑपरेशन

वहीं, रामनिवास अब अपनी इस आपूर्ति का दूसरा दौर शुरू करने जा रहे हैं. मंडा परिवार की अनुकरणीय पहल की जानकारी मिलने पर प्रधानमंत्री कार्यालय से भी उन को प्रोत्साहन देने के लिए पत्र मिला है. इसके अलावा क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी रामनिवास से बात कर उनकी हौसला अफजाई की है. अब रामनिवास ने लोगों तक हरी सब्जी पहुंचाना भी शुरू कर दिया है. इसके लिए बाकायदा उनकी टीम गांव-गांव जा रही है.

खास बात यह है कि क्षेत्र में सब्जियों की पैदावार होती है, ऐसे में इस मुहीम में किसान भी उनका सहयोग कर रहे हैं. रामनिवास की एक पूरी टीम है, जो क्षेत्र में आपूर्ति का काम करती है. आमजन के अलावा क्षेत्र में रजिस्टर्ड गोशालाओं तक चारा पहुंचाने के लिए भी वह काम कर रहे हैं. गोशाला में चारे के रूप में सब्जियां पहुंचाई जा रही है. रामनिवास बताते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के पत्र ने उनको प्रोत्साहित किया है, जहां तक संभव होगा, वे जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने का दौर जारी रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details