लोहावट (जोधपुर).लोहावट के जालोड़ा गांव से बड़ा मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने पारिवारिक कलह से तंग आकर नहर में कूदकर जान दे दी. सूचना पर पहुंची लोहावट थाना पुलिस ने मृतक का शव नहर से बाहर निकलवाकर लोहावट अस्पताल में रखवाया.
वहीं मृतक सुमेराराम के घर से मिले सुसाइड नोट में उसने पिता साजनाराम, भाई जियाराम और जगदीश सहित अन्य परिवार के लोगों के खिलाफ प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. सुसाइड नोट में लिखा, ये लोग लगातार मुझे और मेरे परिवार को पिछले लंबे समय से परेशान कर रहे थे, जिसकी शिकायत लोहावट पुलिस थाना में दर्ज करवाई थी. लेकिन पुलिस के जांच अधिकारी भी उसे प्रताड़ित किए. इसके चलते वह नहर में कूदकर अपनी जान दे रहा है.