राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आत्महत्या करने से पहले व्यक्ति ने सुसाइड नोट लिखा - आत्महत्या

जोधपुर के लोहावट में एक व्यक्ति ने कुछ कारणों के चलते नहर में कूदकर जान दे दी. हालांकि, मरने से पहले उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा है. पुलिस के मुताबिक, सुसाइड नोट में मृतक व्यक्ति ने अपने परिवार वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

committed suicide  lohawat news  jodhpur news  suicide news  जोधपुर न्यूज  लोहावट न्यूज  सुसाइड नोट  आत्महत्या  आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट
मृतक व्यक्ति ने सुसाइड नोट लिखा

By

Published : Jun 10, 2021, 5:25 PM IST

लोहावट (जोधपुर).लोहावट के जालोड़ा गांव से बड़ा मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने पारिवारिक कलह से तंग आकर नहर में कूदकर जान दे दी. सूचना पर पहुंची लोहावट थाना पुलिस ने मृतक का शव नहर से बाहर निकलवाकर लोहावट अस्पताल में रखवाया.

वहीं मृतक सुमेराराम के घर से मिले सुसाइड नोट में उसने पिता साजनाराम, भाई जियाराम और जगदीश सहित अन्य परिवार के लोगों के खिलाफ प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. सुसाइड नोट में लिखा, ये लोग लगातार मुझे और मेरे परिवार को पिछले लंबे समय से परेशान कर रहे थे, जिसकी शिकायत लोहावट पुलिस थाना में दर्ज करवाई थी. लेकिन पुलिस के जांच अधिकारी भी उसे प्रताड़ित किए. इसके चलते वह नहर में कूदकर अपनी जान दे रहा है.

यह भी पढ़ें:प्रेम प्रसंग के चलते किशोरी ने की आत्महत्या

मृतक की पत्नी बिदामी ने परिवार वालों के खिलाफ लगातार प्रताड़ित करने, उसके पति को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने और पुलिस पर समय से जांचकर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने परिवार वालों पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है. मामले की जांच लोहावट थानाधिकारी स्वयं कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details