जोधपुर. ऑनलाइन खरीद में लोगों के साथ अभी भी धोखधड़ी हो रही है. शहर के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति को सस्ते आईफोन मंगवाना महंगा पड़ गया. जलजोग चौराहा स्थित सिंधी कॉलोनी निवासी हरीश रामचंदानी ने अमेजन कंपनी से गत 16 अक्टूबर को दो आईफोन ऑर्डर किए थे, जिसके लिए कुल एक लाख 7998 रुपए का भुगतान एडवांस किया गया था. 27 अक्टूबर को डिलीवरी बॉय, जो बॉक्स देकर गया वह खाली निकले. उनमें फोन की जगह लकड़ी के बॉक्स निकले.
इसको लेकर अमेजन कंपनी से कई बार संपर्क किया गया, लेकिन कंपनी ने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि डिलवरी के समय ओटीपी देने के बाद हम कुछ नहीं कर सकते. इसके बाद हरीश रामचंदानी ने शास्त्रीनगर थाना पुलिस में रिपोर्ट दी है. पुलिस अब डिलीवरी बॉय की तलाश कर रही है. उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.