जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जहां एक शख्स ने जानवरों की पीड़ा जानने के लिए (Teacher Cut off Finger in Jodhpur) अपनी ही अंगुली काट डाली. उसका कहना है कि खाने के लिए जानवरों को काटना रुकना चाहिए. तुलसीराम का मानना है कि जब हम भी जीव हैं तो जानवर भी जीव हैं, उनको क्यों काटा जाता है.
दरअसल, भोजन के लिए जानवरों के काटने का विरोध करने वाले एक कोचिंग टीचर ने जानवरों को काटे जाने का दर्द खुद जानने के लिए अपनी अंगुली काट दी. यह वीडियो पिछले माह का है, लेकिन अब सामने आया है. आरटीओ क्षेत्र निवासी कम्प्यूटर कोचिंग टीचर तुलसीराम शर्मा ने इसका बाकायदा वीडियो भी बनाया. जिसमें वो बोल रहे हैं कि किस तरह से जानवर की गर्दन को रखकर झटके से काटा जाता है. इसके लिए उन्होंने अपनी छोटी अंगुली को दो वार में काट दिया.
जानवरों की पीड़ा जानने के लिए काट ली अपनी अंगुली हालांकि, वह इसके बाद दूसरी अंगुली को हलाल के मीट के लिए (Man Cut off his Finger to Know Suffering of Animals) जानवर को काटे जाने के तरीके से काटने वाले थे, लेकिन नहीं काट पाए. अपनी अंगुली कटने के बाद भी उन्होंने करीब 15 मिनट का वीडियो बनाया. जिसमें जानवरों को नहीं काटने की गुहार लगाई. उनका कहना है कि मनुष्य को ईश्वर की विशेष कृति बताया जाता है, लेकिन जानवर को भी ईश्वर ने बनाया. वह भी विशेष हैं. मत मारो.
पढ़ें :Sriganganagar CID Action : पाक एजेंसियों को संवेदनशील सूचनाएं देने के आरोप में पकड़ा फर्जी सैन्यकर्मी, मोबाइल ने उगले राज
वे आगे कहते हैं कि मनुष्य के पास बुद्धि ही तो है, इसलिए वह जानवर नहीं है. तुलसीराम ने अपने 18 मिनट के वीडियो में बहुत सारी बातें की. इस दौरान उनकी अंगुली से खून निकलता रहा. यह पूरा वीडियो उन्होंने खुद रिकॉर्ड किया. अंत में अपने चाहने वालों से इस हरकत के लिए माफी भी मांगी. अस्पताल जाकर मरहम-पट्टी भी करवाई.