जोधपुर. एयरपोर्ट पर जांच के दौरान जिस यात्री के बैग में जिंदा कारतूस मिला था, वह पुलिस थाने से फरार हो गया. दोपहर से रात तक उसका कुछ पता नहीं चला हैं. इस मामले में डीसीपी ईस्ट थाने के कांस्टेबल सुनील विश्नोई को सस्पेंड कर दिया (Jodhpur police constable suspended) है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रमेश विश्नोई अपनी पत्नी और एक अन्य व्यक्ति के साथ दोपहर 1 बजे चेन्नई जाने वाली फ्लाइट के लिए एयरपोर्ट पहुंचा था. जहां जांच में उसके बैग में एक जिंदा कारतूस मिलने के बाद सीआईएसफ ने उन तीनों को एयरपोर्ट थाने के हवाले कर दिया. उसी समय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को आना था. ऐसे में एसएचओ सहित ज्यादातर पुलिसकर्मी सुरक्षा प्रबंधन के तहत एयरपोर्ट पहुंच गए. थाने में इक्का-दुक्का पुलिसकर्मी ही थे. रमेश का साला श्रवण अपने एक साथी के साथ गाड़ी लेकर थाने पहुंचा. इस बीच रमेश वहां से निकला और रमेश की गाड़ी में बैठ गया और मौका देख वहां से भाग गया.
पढ़ें:ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, हत्या के बाद खुली जेल से फरार हो गया था आरोपी
इसका पता चलते ही उसका पीछा किया गया. नाकेबंदी करवाई गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही लोकसभा अध्यक्ष की यात्रा के दौरान व्यवस्था देख रहे अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. आनन-फानन में टीमें बनाकर रमेश को ढूंढने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली. डीसीपी ईस्ट ने बताया की 6 से 7 टीमें लगाई गई हैंं, हर जगह नाकेबंदी की गई है.