जोधपुर.बच्चों के अश्लील वीडियो किसी वेबसाइट से डाउनलोड कर आगे अपलोड करने या वायरल करना परेशानी भरा हो सकता है. इसको लेकर नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो के पास आने वाले इनपुट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बिना किसी व्यक्तिगत शिकायत के मामले दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है. शहर में इस तरह की दूसरी गिरफ्तारी चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने की है.
थानाधिकारी लिखमाराम बटेसर ने बताया कि एसओजी से मिले पत्र के आधार पर कार्रवाई (Case of Uploading Child Porn Videos) की गई है. नवंबर 2020 में मूलत: सीकर जिले के श्रीमाधोपुर निवासी विक्रम मीणा पुत्र गुमानसिंह मीणा जो जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 18 में रहता है, उसने चाइल्ड पोर्नोग्राफी के वीडियो डाउनलोड किए थे. बाद में इसे आगे भेजे. साइबर टिप लाइन की जानकारी के आधार पर एसओजी ने इसको लेकर हमें जानकारी भेजी, जिसके आधार पर उसके विरुद्ध आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है. जोधपुर में इस तरह के मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है. पहली गिरफ्तारी भी चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने जनवरी में की थी.