जोधपुर. राजस्थान सरकार ने 8 जून से प्रदेश में होटल्स, मॉल और रेस्टोरेंट्स को खोलने के निर्देश दिए थे. प्रदेश सरकार ने होटल्स और मॉल्स को लेकर गाइडलाइस भी जारी की है. सभी को गाइडलाइन की पालना करने के भी निर्देश दिए गए है. आदेशों के साथ ही जोधपुर शहर में भी रेस्टोरेंट, होटल्स और मॉल्स खुल चुके हैं.
रेस्टोरेंट्स की बात करें तो पिछले लंबे समय से बंद पड़े रेस्टोरेंट 8 जून को खोले गए हैं और अभी रेस्टोरेंट्स में कस्टमर की भीड़ कम दिखाई दे रही है, जिसके चलते सभी रेस्टोरेंट्स संचालकों द्वारा कस्टमर्स को लुभाने के लिए अलग-अलग तरह की स्कीम भी निकाली जा रही है. जैसे कई जगहों पर डिस्काउंट दिया जा रहा है तो कई जगहों पर फूड पैकेज उपलब्ध करवाया जा रहा है. संक्रमण से बचने के लिए रेस्टोरेंट्स के एंट्री गेट पर ही सभी कस्टमर्स को सैनेटाइज करके अंदर प्रवेश दिया जा रहा है और रेस्टोरेंट में आने वाले सभी कस्टमर के नाम और पते भी नोट किए जा रहा हैं.
पढ़ेंःउदयपुर में Corona के बचाव की चाक-चौबंद व्यवस्था के बाद भी Shopping malls में नहीं लौटी रौनक
रेस्टोरेंट्स में सीटिंग अरेंजमेंट को लेकर भी रेस्टोरेंट संचालकों द्वारा अलग व्यवस्था की गई है. एक टेबल पर सिर्फ दो कुर्सियां ही लगाई गई है और एक टेबल से दूसरे टेबल के बीच लगभग 5 से 6 फीट की दूरी तय की गई है. जिससे कि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे. रेस्टोरेंट मैनेजर ने बताया कि रेस्टोरेंट में आने वाले ग्राहक जब खाने का आर्डर देंगे तो वेटर द्वारा ट्रॉली में खाना लाया जाएगा, लेकिन गेस्ट को स्वयं ही खाना सर्व करना पड़ेगा. रेस्टोरेंट स्टाफ को लेकर मैनेजर ने बताया कि सभी रेस्टोरेंट स्टाफ की समय-समय पर मेडिकल जांच की जा रही है. साथ ही उन्हें कंप्लीट बॉडी सैनेटाइज करने का भी काम किया जा रहा है.