राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Major Road Accident in Jodhpur : हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, 3 घायल - Jodhpur Latest News

जोधपुर में गुरुवार देर रात हुई सड़क दुर्घटना (Road Accident in Jodhpur) में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. हादसे में तीन लोग घायल हो गए, जिनका मथुरादास माथुर अस्पताल में उपचार जारी है. बता दें, चूरू निवासी परिवार नागाणा कुल देवी के दर्शन के लिए जा रहा था.

Road Accident in Jodhpur
हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

By

Published : Apr 15, 2022, 8:04 AM IST

Updated : Apr 15, 2022, 10:45 PM IST

जोधपुर. जोधपुर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार देर रात हुई सड़क दुर्घटना (Road Accident in Jodhpur) में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है. तीन लोगों के घायल होने की भी जानकारी सामने आई है. घायलों को मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया है. उनके इलाज की व्यवस्था देखने के लिए जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता भी एमडीएम अस्पताल पहुंचे. बता दें, चूरू निवासी परिवार नागाणा कुल देवी के दर्शन के लिए जा रहा था.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिलाड़ा के पास जुरली फांटा के पास रात करीब एक बजे एक ट्रक और बोलेरो की टक्कर हो गई. जिसमें बोलेरो में सवार 6 लोगों की मौत हो गई. जानकारी मिलने पर बिलाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल के लिए रवाना किया गया. मृतकों के शव को बिलाड़ा मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

जोधपुर में सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

पुलिस ने बताया कि रात करीब 1:00 बजे जयपुर से आ रही बोलेरो ट्रक के पीछे घुस गई. इस हादसे में चूरू निवासी विजय सिंह, उदय प्रताप सिंह, मंजू कंवर, प्रवीण सिंह, दर्पण सिंह और मधुकंवर की मृत्यु हो गई. इनमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 3 ने बिलाड़ा अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे में घायल हुए 3 लोग संजू कंवर और पवन सिंह को जोधपुर रेफर किया गया है, जबकि चैन सिंह का बिलाड़ा अस्पताल में ही उपचार जारी है. पुलिस ने बताया कि चूरू निवासी परिवार नागाणा कुलदेवी के दर्शन के लिए जा रहा था. इस दौरान ये हादसा हो गया.

बोलेरो में था दो भाईयों का परिवार:मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो में चूरू जिले के ख्याली निवासी पवन सिंह और उनके भाई चैन सिंह का पूरा परिवार था. हादसे में पवन सिंह के बेटे प्रवीण सिंह, विजय सिंह और पत्नी मंजू कंवर की मौत हो गई. जबकि पवन सिंह खुद घायल हैं. इसी तरह से चैन सिंह के बेटे उदय प्रताप सिंह और बेटी मधुकंवर की मृत्यु हो गई. चैन सिंह और उसकी पत्नी संजू कंवर भी घायल है. परिवार की एक अन्य सदस्य दर्पण कंवर (वीरेंद्र सिंह की बेटी) की भी मृत्यु हो गई है. पूरा परिवार अपनी कुल देवी नागाणा माता के दर्शन के लिए जा रहा था.

पढ़ें-Road Accident in Bharatpur: दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत...एक की मौत, 5 घायल

सीएम ने जताया शोक:हादसे के बाद सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त की है. गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि जोधपुर के बिलाड़ा क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 6 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें. दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है.

सहायता राशि हुई मंजूरः बिलाड़ा के समीप गुरुवार देर रात हुई सड़क दुर्घटना के मृत छह जनों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 1-1 लाख रुपए तथा घायलों के लिए 20-20 हजार रुपए की सहायता राशि मंजूर की गई है. इस दुर्घटना में तीन जने घायल हो गए थे. जिनका इलाज चल रहा है. जिला कलेक्टर ने बताया कि नियमानुासर सहायता राशि स्वीकृत की गई है. जो परिजनों तक पहुंचा दी जाएगी.

रोड सेफ्टी कमेटी गठन के निर्देशः एमडीएम अस्पताल में उपचारत घायलों से मिलने के बाद कलेक्टर हिमांशु गुप्ता व पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनिल कयाल ने दुर्घटना स्थल पहुंचे. वहां दुर्घटना के कारणों आदि के बारे में जानकारी ली. उनके साथ अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) सुनील के. पंवार, उपखण्ड अधिकारी भवानी सिंह चारण, वृत्त निरीक्षक भूपेन्द्रसिंह शेखावत एवं थानाधिकारी अचल दान भी थे. दुर्घटना स्थल का जायजा लेने के बाद जिला कलक्टर ने बिलाड़ा उपखण्ड अधिकारी भवानीसिंह चारण की अध्यक्षता में रोड सेफ्टी कमेटी का गठन करने के निर्देश दिए. इसमें परिवहन विभाग के अधिकारी भी शामिल रहेंगे. यह कमेटी रोड सेफ्टी की दिशा में प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करेगी. बता दें कि जोधपुर से बर तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है. फोरलेन रोड बनने के साथ ही दुर्घटनाओं मे कमी लाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने कमेटी गठन के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Apr 15, 2022, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details