जोधपुर. नवसृजित पंचायत समिति धवा के ग्राम पंचायत सिनली में प्रशासन की भारी चूक सामने आई है. इसके कारण पंचायत के विलोपित सूची के सैकड़ों मतदाताओं ने दोहरा मतदान कर दिया. गंभीर अनियमितता और धांधली के कारण दूषित हुई चुनाव प्रक्रिया को निरस्त करने और दोबारा मतदान करवाने की मांग चुनाव में पराजित प्रत्याशी अनु और धमली देवी ने की है.
उन्होंने गुरुवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त, संभागीय आयुक्त, जिला निर्वाचन अधिकारी, उपखंड अधिकारी लूणी, रिटर्निंग अधिकारी के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. इसमें बताया कि ग्राम पंचायत सिनली में वार्ड संख्या 1 के 5 यानी कुल पांच वार्ड हैं. पंचायत चुनाव के तृतीय चरण में 6 अक्टूबर को बूथ संख्या 40, 41, 42 में मतदान हुआ था. ग्राम पंचायत के सभी 5 वार्डों की मतदाता सूची में बड़ी संख्या में ऐसे नाम हैं, जिन्हें उस वार्ड से विलोपित कर अन्य वार्ड में शिफ्ट किया गया है.
यह भी पढ़ें:निगम चुनाव में कांग्रेस के वैभव और बीजेपी के शेखावत की होगी बड़ी भूमिका
ऐसे नाम उस वार्ड की मतदाता सूची के अंत में विलोपित सूची शीर्षक प्रकाशित हैं और शिफ्ट किए गए नए वार्ड की मतदाता सूची में भी प्रकाशित है. यानी ग्राम पंचायत की मतदाता सूची में उनके नाम दो बार प्रकाशित हैं. मतदान के दिन इन दोहरे नाम वाले मतदाताओं में से बड़ी संख्या में दोनों वार्डों में अपना मतदान कर दिया. इस तरह से सरपंच पद के लिए एक मतदाता ने दो बार मतदान कर दिया. वहीं, मतदान के दौरान इस गंभीर अनियमितता का पता चलने पर सरपंच प्रत्याशी धमली देवी, अनु और समर्थकों ने तत्काल रिटर्निंग अधिकारी व तीनों पीठासीन अधिकारियों को जानकारी दी. साथ ही तत्काल मतदान प्रक्रिया को रुकवाने का आग्रह किया , लेकिन उन्होंने इसकी परवाह नहीं करते हुए मतदान प्रक्रिया संपादित कर दी. रिटर्निंग अधिकारी ने शाम 5 बजे प्रार्थीया को प्रार्थना पत्र की प्राप्ति रसीद दी.
यह भी पढ़ें:मुख्यमंत्री ने जोधपुर में अतिरिक्त आयुक्त कार्यालय खोलने की दी मंजूरी, योजनाओं का होगा बेहतर क्रियान्वयन
वहीं सैकड़ों मतदाताओं के दोहरा मतदान करने और मतदान प्रक्रिया दूषित होने की जानकारी होने के बावजूद सरपंच प्रत्याशी लक्ष्मी ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष कोई आपत्ति नहीं जताई. आरोप है कि सभी वार्डों में ऐसे मतदाताओं द्वारा भी मतदान कर दिया गया , जिनकी मृत्यु हो चुकी है. प्रत्याशियों ने मांग की है कि दूषित हुई चुनाव प्रक्रिया को देखते हुए सिनली की नवनिर्वाचित सरपंच लक्ष्मी और वार्ड पंचों के निर्वाचन को रद्द और शून्य घोषित करते हुए सरपंच पद के लिए फिर से मतदान करवाया जाए.