राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: शॉट सर्किट होने से थर्माकोल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक - दमकल विभाग

जोधपुर के सालावास इलाके में बनी थर्माकोल फैक्ट्री में गुरुवार को आग लग गई. देखते-देखते इस आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया.

जोधपुर समाचार, jodhpur news
थर्माकोल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

By

Published : Oct 1, 2020, 12:13 PM IST

जोधपुर.जिले के सालावास इलाके में बनी थर्माकोल फैक्ट्री में गुरुवार की सुबह अचानक भीषण आग लग गई. दरअसल, फैक्ट्री में केमिकल और थर्माकोल होने के कारण आग ने कम ही समय में विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे कि पूरी फैक्ट्री में भीषण आग लग गई.

थर्माकोल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

वहीं, आसपास के लोगों द्वारा तुरंत रूप से दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी गई. इस पर सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. बता दें कि सालावास स्थित थर्माकोल फैक्ट्री में आग की सूचना के बाद बासनी से चार दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया.

पढ़ें-जोधपुरः प्राइवेट पार्ट में 4 मोबाइल छिपाकर ले जाने वाले कैदी ने पूछताछ में किए खुलासे, 2 जेल प्रहरी गिरफ्तार

लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया. फिलहाल, शॉट सर्किट होने से आग लगने की बात सामने आ रही है. साथ ही आग से फैक्ट्री में रखा लाखों रुपए का सामान भी जलकर खाक हो गया. फिलहाल, दमकल विभाग की टीम ने आग पर पूर्णतया काबू पा लिया है और मलबा हटाने का काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details