जोधपुर.नियमित जमानत मिलने की स्थिति मेंमाना जा रहा है कि पंचायत चुनाव के मतदान से पहले मदेरणा और मलखान भी मैदान में नजर आ सकते हैं. हालांकि, महिपाल मदेरणा स्वास्थ्य कारणों के चलते अंतरिम जमानत पर हैं, जिसमें उन्हें अस्पताल में ही रहना पड़ रहा है. लेकिन सुप्रीम कोर्ट से इसी मामले में आरोपी परसराम को जमानत मिलने के बाद मंगलवार को 6 आरोपियों को राजस्थान हाईकोर्ट ने भी जमानत दे दी.
ऐसे में यह माना जा रहा है कि जल्द ही मलखान विश्नोई और पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा को भी नियमित जमानत मिल जाएगी और जब यह दोनों नेता बाहर होंगे तो पंचायत चुनाव में इनकी सक्रियता भी नजर आएगी. खास तौर से ओसियां, तिंवरी, लूणी व धवा पंचायत समिति के प्रधान व जिला प्रमुख सदस्यों के चयन और मतदान में इन नेताओं की भूमिका महत्वपूर्ण होगी.
मामले में आरोपी लूणी के पूर्व विधायक मलखान सिंह विश्नोई व उनकी बहन इंदिरा विश्नोई की ओर से अभी जमानत याचिका पेश की गई है. मंगलवार को 6 आरोपियों को जमानत के बाद यह माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इनकी याचिका कोर्ट में पेश की जाएगी. इसी तरह से कोर्ट ने महिपाल मदेरणा को पहले से ही अंतरिम जमानत मिली होने से नियमित जमानत देने से इनकार कर दिया. इसके लिए कोर्ट की ओर से 23 अगस्त को वापस याचिका पेश करने का कहा गया है. यानी कि 26 अगस्त को पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले इन नेताओं की जमानत हो जाएगी.