राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

घूसखोर महिला पटवारी गिरफ्तार, घर से बरामद हुए रुपए 1 लाख... 2 लाख की थी डिमांड - mahila patwari arrested

जोधपुर से एक घूसखोर महिला पटवारी को ACB ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि खान हस्तांतरण की मौका रिपोर्ट बनाने के लिए उसने ये रिश्वत ली थी. पटवारी ने कुल 2 लाख रुपयों की डिमांड की थी.

patwari caught red hand
ACB की गिरफ्त में घूसखोर पटवारी

By

Published : Aug 5, 2021, 10:59 AM IST

Updated : Aug 5, 2021, 12:59 PM IST

जोधपुर। शहर के केरु हलके की पटवारी सीमा रामावत को आज ACB जालौर की टीम ने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित उसके घर पर ₹100000 रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार किया है. यह राशि सीमा रामावत ने केरु में ही एक सेंड स्टोन की खान हस्तांतरण के मामले में ली थी.

ACB की गिरफ्त में रिश्वत खोर पटवारी

खान हस्तांतरण से जुड़ी मौका रिपोर्ट बनाने के लिए कुल 2 लाख की राशि मांगी गई थी. एसीबी जालौर के इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि केरु के ही रहने वाले सुरेश कुमार ने इदु खान से सेंड स्टोन की माइंस का सौदा किया था. यह माइंस सुरेश कुमार के नाम पर हस्तांतरित करवाने के लिए पटवारी की मौका रिपोर्ट आवश्यक होती है. इस रिपोर्ट को बनाने के लिए सीमा रामावत ने ₹200000 की मांग की थी.

वादे के तहत शिकायतर्कता ने एक लाख की राशि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित सीमा रामावत के घर पर पहुंचाई. मौके पर जब भ्रष्टाचार निरोधक दस्ता पहुंचा तो सीमा ने शातिराना अंदाज में यह राशि पड़ोस के घर में फेंक दी. जिसे एसीबी की टीम ने बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

केस से जुड़ी शेष कार्रवाई एसीबी की टीम जोधपुर के शास्त्री नगर थाने में कर रही है. एसीबी के अधिकारियों का कहना है कि इस मामले को लेकर केरु निवासी सुरेश कुमार ने जालौर एसीबी में शिकायत की थी. जिसके बाद इसका सत्यापन कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

Last Updated : Aug 5, 2021, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details