जोधपुर। शहर के केरु हलके की पटवारी सीमा रामावत को आज ACB जालौर की टीम ने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित उसके घर पर ₹100000 रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार किया है. यह राशि सीमा रामावत ने केरु में ही एक सेंड स्टोन की खान हस्तांतरण के मामले में ली थी.
खान हस्तांतरण से जुड़ी मौका रिपोर्ट बनाने के लिए कुल 2 लाख की राशि मांगी गई थी. एसीबी जालौर के इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि केरु के ही रहने वाले सुरेश कुमार ने इदु खान से सेंड स्टोन की माइंस का सौदा किया था. यह माइंस सुरेश कुमार के नाम पर हस्तांतरित करवाने के लिए पटवारी की मौका रिपोर्ट आवश्यक होती है. इस रिपोर्ट को बनाने के लिए सीमा रामावत ने ₹200000 की मांग की थी.