राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: कजरी तीज पर महिला मोर्चा ने की रात्रिकालीन कर्फ्यू में ढील देने की मांग...

कोरोना वायरस का असर अब त्योहारों पर भी पड़ता नजर आ रहा है. यही कारण है कि गुरुवार यानी 6 अगस्त को मनाया जाने वाला कजरी तीज त्योहार को लेकर भाजपा महिला मोर्चा ने रात्रिकालिन कर्फ्यू में ढील की मांग की है.

Corona Virus News Jodhpur, कोरोना वायरस न्यूज जोधपुर
रात्रिकालीन कर्फ्यू में ढील देने की मांग

By

Published : Aug 5, 2020, 5:30 PM IST

जोधपुर.मारवाड़ में महिलाओं का बड़ा त्योहार कजरी तीज गुरुवार को मनाया जाएगा. इस दिन महिलाएं देर रात तक पूजा करती हैं और उसके बाद अपना व्रत खोलती हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से जोधपुर में रात 8 बजे बाद कर्फ्यू लागू कर दिया जाता है.

रात्रिकालीन कर्फ्यू में ढील देने की मांग

ऐसे में भाजपा महिला मोर्चा की ओर से गुरुवार रात को कर्फ्यू में ढील देने की मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है. जोधपुर महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष इंदिरा राजपुरोहित की अगुवाई में महिलाओं ने प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन देकर मांग की है कि इस दिन देर रात तक चंद्रमा के दर्शन के बाद व्रत खोला जाता है. इसके अलावा महिलाएं रात को एक दूसरे के घर के साथ-साथ ससुराल या पीहर में भी आवागमन होता है, लेकिन कर्फ्यू के चलते आवागमन पर पाबंदी लगी हुई है.

पढ़ें-श्रीगंगानगर: रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों ने की रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा

इसके अलावा व्रत खोलने के लिए भीतरी शहर में व्यंजन के बाजार भी सजते हैं. ऐसे में रात को लगने वाला कर्फ्यू 2 घंटे देरी से लगे इसके मांग जिला प्रशासन से की गई है. गौरतलब है कि जोधपुर में बढ़ते कोरोना के प्रसार के चलते 30 जुलाई से ही जिला प्रशासन ने रात्रि कर्फ्यू 8 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू करने की व्यवस्था शुरू की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details