जोधपुर: पद्मश्री फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Padma Shri Kangana Ranaut) ने एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में 1947 में मिली भारत की आजादी को भीख बताया था. इस बयान को आधार बनाकर राजस्थान महिला कांग्रेस (Mahila Congress) ने कंगना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस पूरे विवाद के बाद शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में कंगना के खिलाफ मामले दर्ज हुए हैं.
प्रदेश महिला कांग्रेस के आह्वान पर आज जोधपुर (Jodhpur) में शहर विधायक एवं महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष मनीषा पंवार (Manisha Panwar) और महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शास्त्री नगर थाने में कंगना रनौत के खिलाफ एक FIR दर्ज करवाई है.
विधायक मनीषा पंवार ने इसे शहीदों का अपमान करार दिया. कहा कि पद्म पुरस्कार प्राप्त करने वाली देश की अभिनेत्री 1947 में मिली आजादी को भीख बताती हैं. जो उन हजारों शहीदों का अपमान है जिनके बलिदान से यह आजादी मिली. इसमें महात्मा गांधी, भगत सिंह सहित न जाने कितने हजारों शहीद शामिल हैं जिन्होंने अपना जीवन बलिदान कर दिया.
उन्होंने आगे कहा कि अभिनेत्री ने 1947 में मिली आजादी को भीख और असली आजादी 2014 में मिलना बताकर पूरे भारतवर्ष और देश के शहीदों का अपमान किया है जिसकी हम निंदा करते हैं. हमने शास्त्री नगर थाने में कंगना (Padma Shri Kangana Ranaut) के विरुद्ध परिवाद पेश किया है. साथ ही महिला कांग्रेस ने उस चैनल पर भी कार्रवाई करने की मांग की है जिसने कंगना का बयान प्रसारित किया. शास्त्री नगर थाना अधिकारी पंकज राज माथुर ने बताया कि महिला कांग्रेस से प्राप्त परिवाद की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
जयपुर में सलमान खुर्शीद और कंगना रनौट पर केस दर्ज
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की हिंदुत्व को लेकर दी गई विवादित टिप्पणी और कंगना रनौत की ओर से आजादी को लेकर दिए गए बयान का मामला गहराता जा रहा है. लोगों ने दोनों ही मामलों को लेकर जयपुर में नाराजगी जताई है. सलमान खुर्शीद और कंगना रनौत के खिलाफ जयपुर में कोतवाली थाने में परिवाद भी दर्ज कराया गया है
पढ़ें.पूर्व केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रपति को टैग कर की मांग : कंगना को दिया पद्म पुरस्कार तुरंत वापस लें
सलमान खुर्शीद की पुस्तक में विवादित टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को जयपुर में लोगों ने एतराज जताते हुए कोतवाली थाने में शिकायत दी. जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस की ओर से परिवाद दर्ज किया गया है. धरोहर बचाओ समिति की कार्यकर्ताओं की ओर से कोतवाली थाने में परिवाद दिया गया है. धरोहर बचाओ समिति के अध्यक्ष भारत शर्मा ने बताया कि मीडिया के जरिये उन्हें जानकारी मिली कि सलमान खुर्शीद ने अपनी पुस्तक में हिंदूत्व की तुलना आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठन से की है, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई है. इसी मामले को लेकर मुकदमा दर्ज करने के लिए कोतवाली थाने में शिकायत दी गयी है.