राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महाशिवरात्री के पर्व पर जोधपुर में विश्व शांति वैदिक महायज्ञ का आयोजन, 11 हजार हवन कुंडों के जरिए मानव कल्याण के लिए की जाएगी प्रार्थना - jodhpur news

जोधपुर में महाशिवरात्रि के पर्व पर निंबा नीमड़ी धाम में यूपी के केंद्र सद्गुरु सदाफल देव योग संस्थान और बालूराम द्वारा शेरगढ़ की ओर से विशाल विश्व शांति वैदिक महायज्ञ एवं सतत समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसमें 20 बीघा क्षेत्रफल में 11 हजार हवन कुंड महायज्ञ के माध्यम से विश्व शांति और मानव मात्र के कल्याण के लिए प्रार्थना की जाएगी.

जोधपुर न्यूज, jodhpur news
महाशिवरात्रि पर इस बार जोधपुर में 11000 हवन कुंड

By

Published : Feb 17, 2020, 6:50 PM IST

जोधपुर. आगामी 21 फरवरी को महाशिवरात्रि के पर्व पर शहर में श्रद्धा पूर्व के उल्लास के साथ मनाया जाएगा. महाशिवरात्रि के अवसर पर शहर के निंबा नीमड़ी दाम में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जोशी गंगा तट के निकट स्थित धर्म अध्यात्म को समर्पित केंद्र सद्गुरु सदाफल देव योग संस्थान और बालूराम द्वारा शेरगढ़ की ओर से विशाल विश्व शांति वैदिक महायज्ञ एवं सतत समारोह का आयोजन किया जाएगा.

महाशिवरात्रि पर इस बार जोधपुर में 11 हजार हवन कुंड

केंद्र सद्गुरु सदाफल देव विहंग योग संस्थान के प्रचारक मुरारी लाल कुमावत ने यह जानकारी प्रेस वार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि रामद्वारा बालू के संत प्रेमाराम महाराज के सानिध्य में और महंत अमृत राम महाराज के मार्गदर्शन में आयोजित महायज्ञ के लिए 20 बीघा क्षेत्रफल में 11 हजार हवन कुंड में महायज्ञ किया जाएगा, जिसके माध्यम से विश्व शांति और मानव मात्र के कल्याण की कामना करेंगे.

पढ़ें- सीकरः1 विवाहिता की मौत के 3 दिन बाद भी परिजनों ने नहीं उठाया शव

इसमें हवन सामग्री भी समिति की ओर से प्रदान की जाएगी. इस धार्मिक समारोह का शुभारंभ 21 फरवरी को प्राप्त 9:15 बजे ध्वजारोहण से होगा, जिसके पश्चात 2:15 बजे महाप्रसादी और 7 बजे से संत प्रवर विज्ञान देव महाराज के प्रवचन होंगे. वहीं रात्रि में 9:15 बजे से सद्गुरु स्वतंत्र देव महाराज अमृतवाणी की धार्मिक प्रस्तुति देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details