राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर का आयोजन...लोगों को बांटे गए पट्टे

बालेसर पंचायत समिति क्षेत्र की जुडिया और कुई इंदा ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर जुडिया ग्राम पंचायत में दस और कुई इंदा में चार लोगों को पट्टे वितरित किए गए.

महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर, Mahatma Gandhi Gramotthan Camp

By

Published : Sep 21, 2019, 6:46 PM IST

बालेसर ( जोधपुर ). जिले के बालेसर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत जुडिया एंव कुई इंदा में महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर का आयोजन हुआ. शिविर में ग्रामीणों को पट्टों का वितरण किया गया. इस दौरान जिला कलेक्टर ने अचानक जुडिया में शिविर का निरीक्षण भी किया.

कुई इंदा ग्राम पंचायत में पट्टों का वितरण

ग्राम पंचायत जुडिया में आयोजित ग्रामोत्थान शिविर का आकस्मिक निरीक्षण करने जिला कलेक्टर डा. प्रकाश राजपुरोहित पहुंचे. जिला कलेक्टर ने शिविर प्रभारी करणीसिंह बीका ,ग्राम विकास अधिकारी चैनसिंह इंदा एंव सरपंच हीराराम लंवा से शिविर के बारे में जानकारी ली.

पढ़ें.खेत मे अधजला शव मिलने से सनसनी, मृतक के पिता ने जताया पुत्रवधु पर शक

इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी चैनसिंह इंदा ने बताया की शिविर में कुल 45 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं. जिसमें से 10 लोगों को पट्टे जारी किए गए हैं. वहीं, जिला कलेक्टर ने इस शिविर का फायदा अधिक से अधिक लोगों को मिलने की बता कही. वहीं, ग्राम पंचायत कुई इंदा में भी ग्रामोत्थान शिविर का आयोजन हुआ. जिसमें 163 लोगों ने पट्टों के लिए आवेदन किया. पट्टे आवेदन करने वालों में से चार लोगों को पट्टे हाथों-हाथ जारी किये गए. वहीं, बचे लोगों को मुआयना करने के बाद पट्टे जारी किए जाएंगे.

शिविर का निरीक्षण करने बालेसर विकास अधिकारी सी.एच.कामठे पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से शिविर के बारे में जानकारी ली. वहीं, पंचायत प्रभार अधिकारी रामेश्वरलाल देयया, ग्राम विकास अधिकारी कैलाशदान चारण, नरपतसिंह राजपुरोहित, हितेश जोशी ने उनको शिविर की प्रगती रिपोर्ट से अवगत कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details