जोधपुर/अलवर. महाशिवरात्री के पर्व पर पूरे दिन शिवालयों में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की गई. रात को शहर में भक्तों ने शिवजी की बारात निकाली. जिसमे नंदी की गाड़ी पर भगवान शिव का वेश धरे युवक सज-धज कर घूमे. यह शिवजी की अनोखी थी बारात जिसमें देवताओं के साथ साथ भूत प्रेत भी बाराती थे.
बारात में भगवान शिव, ब्रह्मा, विष्णु, नारद सहित विभिन्न देवताओं के साथ ऋंगी, भृंगी, भूत, पिशाच और राक्षस के वेश में सजे-धजे लोग चल रहे थे. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के तत्वावधान में शिव बारात शहर के जूनी बागर से प्रांरभ होकर अजय चौक, नागौरिया बास, उम्मेद चौक और साइकिल मार्केट होते हुए निकली. बारात में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी अपना शौर्य प्रदर्शन किया. भीतरी शहर के मुख्य मार्गों से निकली शिव बाराज में डीजे की धुन पर थिरकते श्रद्धालुओं पर लोगों ने रास्ते में फूल बरसाए.