जोधपुर.कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच प्रशासन और पुलिस आमजन को घरों में रहने की अपील करते हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही लॉकडाउन के चलते लोग भी अपने घरों में बैठे-बैठे अलग अलग तरीकों से आमजन को जागरूक करने के प्रयास कर रहे हैं. इसी बीच जोधपुर के जादूगर गोपाल लोगों को जादू दिखाकर कोरोना से सचेत कर रहे हैं.
जादूगर गोपाल ने अपने मैजिक से बताया कोरोना से कैसे बचे इनसे जानें कैसे बचे कोरोना से
जादूगर गोपाल घर मे ही जादू के जरिये लोगों को बता रहे हैं कि उन्हें किस तरह से लॉकडाउन के नियमों की पालना करनी है और किस तरह से कोरोना संक्रमण से खुद का बचाव करना है. ये गोपाल वीडियो में बता रहे हैं.
वीडियो शेयर कर करते हैं लोगों को जागरूक
जादूगर गोपाल द्वारा घर से जादू करते हुए वीडियो बनाकर लोगों को भेजे जा रहे हैं. जिससे की लोगों का मनोरंजन भी होता रहे है और लोग कोरोना वाइरस से बचने के लिए जागरूक भी हो. जादूगर गोपाल की बेटी ने भी अपने जादू के जरिए कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में लड़ रहे सभी कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया.
जादूगर गोपाल और उनकी बेटी यह भी पढे़ं-स्पेशल रिपोर्ट: गहलोत के गृहनगर पैर पसार रहा कोरोना, पॉजिटिव मरीजों का ऑकड़ा पहुंचा 500 के पार
खेल-खेल में बताए बचाव के उपाय
जादूगर गोपाल ने तीन से चार अलग-अलग तरह के खेल दिखाए और उसमें बताया कि कोरोना संक्रमण एक आदमी से दूसरे आदमी में किस तरह फैलता है और उससे किस तरह से बचा जा सकता है. साथ ही जादू के जरिए उन्होंने बताया कि अगर बिना वजह लोग बाहर निकलेंगे, तो उन्हें पुलिस के डंडे का सामना करना पड़ेगा. जादू दिखाकर वे यह भी बता रहे हैं कि लोगों को एक-दूसरे से लगभग 1 मीटर की दूरी बनाए रखें.