जोधपुर. कोरोना संकट के चलते करीब तीन माह से स्कूल बंद होने के कारण बच्चों का शिक्षण कार्य पूरी तरह से रूक सा गया है. शहरों के बडे स्कूल ऑनलाइन पढ़ाई करवा रहे हैं. लेकिन शहर में दूर दराज की कच्ची बस्तियों में रहने वाले बच्चों के लिए यह दूर की कौड़ी है. ऐसे बच्चों को इस काल में भी पढ़ाई से जोड़े रखने में श्री माधव सेवा समिति महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.
जानकारी के अनुसार समिति के शिक्षक बच्चों के घर जाकर उन्हें प्रतिदिन होमवर्क देते है और जांच भी कर रहे है. जिससे की वे पढ़ाई से जुड़े रहें. समिति के संजय शर्मा बताते हैं कि कोराना से पहले समिति के शिक्षक कच्ची बस्तियों में शिक्षण कार्य से जुड़े थे. इसके करीब 32 केंद्र चल रहे थे. इनमें दो सरकारी स्कूलों में भी समिति के शिक्षक सेवाएं देते थे. कोरोना के चलते सभी केंद्र बंद कर दिए गए.