राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भंवरी देवी हत्याकांड: मुख्य आरोपी महिपाल मदेरणा के मुलजिम बयान आज भी होंगे दर्ज - महिपाल मदेरणा

भंवरी देवी अपहरण और हत्या मामले में गुरुवार को एडीजे संख्या-6 की कोर्ट में आरोपी महिपाल मदेरणा के बयान शुरू हुए. लेकिन, समय के अभाव में बयान अधूरे रह गए. वहीं, शुक्रवार को भी इस मामले में मदेरणा के बयान जारी रहेंगे.

भंवरी देवी हत्याकांड में मुलजिम बयान शुरू, Accused statement started in Bhanwari Devi murder case
भंवरी देवी हत्याकांड में मुलजिम बयान शुरू

By

Published : Mar 13, 2020, 7:44 AM IST

जोधपुर. बहुचर्चित भंवरी देवी अपहरण और हत्या मामले में गुरुवार को आरोपी और पूर्व कैबिनेट मंत्री महिपाल मदेरणा के मुलजिम बयान एडीजे संख्या-6 की कोर्ट में शुरू हुए. गुरुवार को 348 प्रश्न मदेरणा से पूछे गए. लेकिन, समयाभाव के चलते बयान अधूरे रहे. गुरुवार को SC-ST कोर्ट की पीठासीन अधिकारी अनिमा दाधीच के अवकाश पर होने से एडीजे-6 की कोर्ट में सुनवाई हुई.

भंवरी देवी हत्याकांड में मुलजिम बयान शुरू

शुक्रवार को भी मदेरणा के बयान दर्ज होने जारी रहेंगे. मदेरणा के अलावा शुक्रवार को अन्य आरोपी भी अपने बयान के लिए कोर्ट आए थे. लेकिन, सभी के बयान अधूरे रहे शुक्रवार को फिर इस मामले की सुनवाई जारी रहेगी और बयान भी दर्ज होंगे. गुरुवार को व्हील चेयर पर महिपाल मदेरणा के जोधपुर जिला महानगर न्यायालय में पहुंचने के बाद उन्होंने मीडिया से बचने के प्रयास किए, जब भी कोई मीडियाकर्मी सामने जाता तो मदेरणा पुलिसकर्मियों को बताने लगते हैं कि वह मेरी फोटो ले रहा है.

पढ़ें-पुलिस की बर्बरता: वीडियो वायरल होने के बाद थानाधिकारी समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

गौरतलब है कि मामले में भंवरी की हड्डियों की फॉरेंसिक जांच करने वाली FBI टीम के नहीं आने से करीब डेढ़ साल तक यह मामला लटका रहा. इसके बाद आरोपी पक्ष की ओर से राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका लगाकर मुलजिम के बयान शुरू करवाने की गुहार लगाई गई.

जिस पर राजस्थान हाईकोर्ट ने फॉरेंसिक वैज्ञानिक के बयान लंबित होने के बावजूद मुलजिम बयान करवाने के आदेश दिए. जिसके तहत करीब 20 दिनों से बयान की प्रक्रिया चल रही है. इस मामले में 2 दर्जन से अधिक मुल्जिमों के बयान होने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details