जोधपुर. तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बाद प्रदेश सरकार ने 30 अप्रैल तक प्रदेश में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है. इसमें आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी कार्यालय, सिनेमा हॉल, चिड़ियाघर, दुकानें इत्यादि बंद करने के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में जोधपुर का माचिया बायोलॉजिकल पार्क बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बंद कर दिया गया है. जोधपुर वन विभाग द्वारा वीकेंड लॉकडाउन के दौरान ही आदेश जारी कर जोधपुर के माचिया बायोलॉजिकल पार्क को दर्शकों के लिए बंद कर दिया था.
जोधपुर के माचिया बायोलॉजिकल पार्क को दर्शकों के लिए पूर्णतया बंद कर दिया गया है, जिससे कि वहां रहने वाले जीव-जंतुओ तक संक्रमण नहीं फैले. जोधपुर शहर में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए और राजस्थान सरकार द्वारा जारी किए गए आदेशों के बाद माचिया बायोलॉजिकल पार्क को बंद किया गया है. वन विभाग द्वारा नियमित रूप से सभी जानवरों के परिजनों को हाइपोक्लोराइट से सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही माचिया बायोलॉजिकल पार्क में रहने वाले जानवरों के लिए खाना लाने वाले ठेकेदार और कर्मचारियों को सैनिटाइज कर ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा है.