राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: कोरोना संक्रमण के चलते माचिया बायोलॉजिकल पार्क बंद - कोरोना के चलते पार्क बंद

बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते माचिया बायोलॉजिकल पार्क को बंद कर दिया गया है. बता दें कि कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने 30 अप्रैल तक प्रदेश में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है.

Jodhpur news, Machia Biological Park
कोरोना संक्रमण के चलते माचिया बायोलॉजिकल पार्क बंद

By

Published : Apr 20, 2021, 4:06 PM IST

जोधपुर. तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बाद प्रदेश सरकार ने 30 अप्रैल तक प्रदेश में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है. इसमें आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी कार्यालय, सिनेमा हॉल, चिड़ियाघर, दुकानें इत्यादि बंद करने के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में जोधपुर का माचिया बायोलॉजिकल पार्क बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बंद कर दिया गया है. जोधपुर वन विभाग द्वारा वीकेंड लॉकडाउन के दौरान ही आदेश जारी कर जोधपुर के माचिया बायोलॉजिकल पार्क को दर्शकों के लिए बंद कर दिया था.

कोरोना संक्रमण के चलते माचिया बायोलॉजिकल पार्क बंद

जोधपुर के माचिया बायोलॉजिकल पार्क को दर्शकों के लिए पूर्णतया बंद कर दिया गया है, जिससे कि वहां रहने वाले जीव-जंतुओ तक संक्रमण नहीं फैले. जोधपुर शहर में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए और राजस्थान सरकार द्वारा जारी किए गए आदेशों के बाद माचिया बायोलॉजिकल पार्क को बंद किया गया है. वन विभाग द्वारा नियमित रूप से सभी जानवरों के परिजनों को हाइपोक्लोराइट से सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही माचिया बायोलॉजिकल पार्क में रहने वाले जानवरों के लिए खाना लाने वाले ठेकेदार और कर्मचारियों को सैनिटाइज कर ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-निहत्थे पुलिसकर्मी ने जान पर खेलकर हथियारों से लैस बजरी माफियाओं को दबोचा

माचिया बायोलॉजिकल पार्क के अधिकारियों का कहना है कि जानवर को तक संक्रमण नहीं फैले इसको लेकर वन विभाग द्वारा पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. किसी भी अनजान आदमी को जानवरों के पीछे नहीं जाने दिया जा रहा है. जो व्यक्ति, कर्मचारी रोज जानवरों को खाना खिलाते हैं, उनके अलावा सभी के प्रवेश पर पूर्णतया रोक लगाई गई है. देखा जाए तो बढ़ते संक्रमण के बीच जोधपुर वन विभाग द्वारा माचिया बायोलॉजिकल पार्क में संक्रमण नहीं फेल है, इसको लेकर भी पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details