राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः मां सच्चियाय माता मंदिर ट्रस्ट ने कोरोना से लड़ने के लिए दिए 5 लाख - jodhpur news

जोधपुर स्थित ओसियां स्थित मां सच्चियाय माता मंदिर ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में 5 लाख रुपये जमा करवाए गए हैं. साथ ही ट्रस्ट हर दिन करीब 500 लोगों को खाने के पैकेट भी वितरित करता है.

जोधपुर न्यूज, jodhpur news
मां सच्चियाय माता मंदिर ट्रस्ट ने दिया दान

By

Published : Apr 15, 2020, 5:54 PM IST

जोधपुर.वैश्विक बीमारी कोरोना की रोकथाम हेतु केंद्र और राज्य सरकार की ओर से आमजन सहित मरीजों को हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इस महामारी में भामाशाह द्वारा भी मुख्यमंत्री सहायता कोष और प्रधानमंत्री सहायता कोष में अपनी अपनी तरफ से राशि भी जमा करवाई जा रही है.

मां सच्चियाय माता मंदिर ट्रस्ट ने दिया दान

इसी कड़ी में बुधवार को जोधपुर के ओसियां स्थित मां सच्चियाय माता मंदिर ट्रस्ट द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में 5 लाख रुपये का चेक जमा करवाया गया. मां सच्चियाय माता मंदिर ट्रस्ट की तरफ से जोधपुर जिला कलेक्टर को कोविड-19 के तहत मुख्यमंत्री सहायता कोष में 5 लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया.

पढ़ेंःराजस्थान के किसान ने मरुधरा में उगा दी 'कश्मीरी केसर'

ट्रस्ट के सचिव ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट द्वारा हर विपदा के समय सहायता की जाती है और वर्तमान समय में भी मंदिर ट्रस्ट द्वारा प्रतिदिन 500 लोगों को खाने के पैकेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. साथ ही मंदिर द्वारा दी गई राशि वर्तमान समय में चल रही वैश्विक बीमारी कोरोना से ग्रसित मरीजो के काम आए, जिसके चलते मंदिर ट्रस्ट द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में पैसे जमा करवाये गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details