जोधपुर.शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात घर के बाहर खड़ी कार को बदमाशों ने आग के हवाले (Luxury car set on fire in Jodhpur) कर दिया. आग का पता लगने पर कार के मालिक बाहर आए और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक पूरी कार जलकर राख हो गई. बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलते बदमाश कार जलाकर भाग गए, इसको लेकर हुडको क्वार्टर निवासी अजयप्रकाश ने प्रतापनगर थाने मे रिपोर्ट दी है.
पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया है कि उसने अपनी गाड़ी अंबेडकर नगर निवासी अपने मामाजी के घर रखी थी. मंगलवार रात तीन बजे कुछ लोगों ने कार में आग लगा दी. जिसकी सूचना मिलने पर वे वहां पहुंचे. अजयप्रकाश ने नामजद लोगों के विरुद्ध आपसी रंजिशवश कार जलाने का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार अजय प्रकाश ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि उसके मामाजी के लड़के पर जानलेवा हमला करने वाले लोगों ने ही उसकी कार में आग लगाई. कार के दस्तावेज गाड़ी में ही रखे थे, जो जल गए.