राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सगाई के बाद भी प्रेमी ने प्रेमिका का पीछा नहीं छोड़ा तो मंगेतर ने की हत्या - राजस्थान में हत्या

जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना एरिया में हत्या का मामला सामने आया है. दरअसल, मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है. मामले में एक युवक की सगाई एक युवती से हुई थी. इसके बाद भी युवती का किसी और से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इससे आहत होकर मंगेतर ने प्रेमी युवक की हत्या कर दी.

crime in jodhpur  murder news  lover youth murdered  love affair  crime news  crime in rajasthan  जोधपुर न्यूज  क्राइम इन जोधपुर  जोधपुर में हत्या  प्रेमी की हत्या  हत्या  राजस्थान में हत्या  मंगेतर ने प्रेमी की हत्या की
प्रेमी युवक की हत्या

By

Published : May 4, 2021, 10:49 PM IST

जोधपुर.शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को एक युवक की हत्या कर दी गई. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. मृतक नरेश भील (20) गंगाणा का निवासी था. मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी टहला भील को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है.

थानाधिकारी, लिखमाराम बटेसर का बयान...

बता दें, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर- 18 स्थित एक क्लीनिक में यह मर्डर हुआ है. खास बात यह है, जिस क्लीनिक में यह मर्डर हुआ, उसके मालिक की मृतक और मारने वाले दोनों से कोई जान पहचान नहीं है. बताया जा रहा है, मंगलवार दोपहर बाद नरेश सेक्टर- 18 स्थित क्लीनिक गया था, जिसके पीछे-पीछे टेहला भी चला गया. उसे देख नरेश अंदर घुस गया. टेहला भी अदंर घुसा और लोहे सरिए से नरेश पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. नरेश ने बचने के प्रयास किए, लेकिन टेहला ने कमरे में उस पर लगातार वार किया, जिससे वह निढाल होकर गिर गया, उसके बाद टेहला वहां से भाग गया.

यह भी पढ़ें:बाड़मेर: पिता की मौत के बाद जलती चिता में कूदी बेटी, 70 फीसदी झुलसी...इलाज जारी

सूचना मिलने पर चौहाबो थानाधिकारी लिखमाराम बटेसर मौके पर पहुंचे. एफएसएल की टीम को बुलाया और शव को मोर्चरी भिजवाया. आसपास से मिली जानकारी के आधार पर चौखा निवासी टेहला को पुलिस की टीम ने कुछ देर में ही हिरासत में ले लिया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी टेहला की जिस युवती से सगाई हो रखी थी, उससे नरेश का प्रेम-प्रसंग था. सगाई होने के बाद भी नरेश युवती के पीछे पड़ा था, जिसको लेकर टेहला ने उसे कई बार समझाया, वह उसका पीछा छोड़ दे, लेकिन नरेश नहीं माना. मंगलवार को भी इसी को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ. टेहला नरेश के पीछे लगा हुआ था. सेक्टर- 18 में आखिरकार उसने नरेश पर हमला बोल दिया.

यह भी पढ़ें:पूर्व सैनिक ने पत्नी की हत्या कर खुद को मारी गोली, एक रात पहले पत्नी से हुआ था झगड़ा

पुलिस ले गई डीवीआर

राज क्लीनिक में लगे सीसीटीवी में मृतक और आरोपी दोनों की आवाजाही रिकार्ड है. लेकिन पुलिस ने क्लीनिक का डीवीआर जप्त कर लिया. पुलिस की टीमें उसकी पड़ताल कर रही हैं, जिसमें घटना का पूरा खुलासा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details