राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: जानलेवा हमले के मामले में हिस्ट्रीशीटर मोंटू कंडारा गिरफ्तार - Rajasthan Latest News

जोधपुर पुलिस ने लवली कंडारा के भाई हिस्ट्रीशीटर मोंटू कंडारा को जानलेवा हमले के मामले में सोमवार को गिरफ्तार किया है.

History sheeter Montu Kandara arrested in murder case
जानलेवा हमले के मामले में हिस्ट्रीशीटर मोंटू कंडारा गिरफ्तार

By

Published : Nov 8, 2021, 11:08 PM IST

जोधपुर.नागौरी गेट थाना पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में सोमवार को हिस्ट्रीशीटर मोंटू कंडारा को गिरफ्तार किया है. गौतमा रातानाड़ा थाना पुलिस की ओर से एनकाउंटर में मारे गए लवली कंडारा का भाई है हिस्ट्रीशीटर मोंटू कंडारा. सितंबर महीने में जानलेवा हमले का मामला दर्ज हुआ था.

नागौरी गेट थानाधिकारी राजूराम के अनुसार 13 सितंबर को बालाजी टी स्टाल के पास राहुल कछवाह पर कुछ लोगों ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था. मामले में घायल ने आपने बयान में बताया था कि मोंटू कंडारा अपने साथियों के साथ आया और उस पर जानलेवा हमला किया. मामले में नागौर गेट थाना पुलिस ने आकाश, अजय, अविनाश, हिमांशु और सुभाष को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था. जबकि मोंटू फरार चल रहा था. जिसे सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पढ़ें.कलियुगी मां ने बेटी को बेचा था दो जगह: मां के बाद खरीद-फरोख्त करवाने वाला आरोपी गिरफ्त में

गौरतलब है कि लवली कंडारा के एनकाउंटर के बाद लगातार पांच दिन के गतिरोध के बाद हुए समझौते की शर्तों के आधार पर उसका अंतिम संस्कार हुआ था. हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत पर मोंटू अंतिम संस्कार में शामिल हुआ था. कोर्ट की जमानत खारिज होने के बाद सोमवार को पुलिस ने मोंटू कंडारा को गिरफ्तार कर लिया.

21 दिन बाद रातानाड़ा थाना को मिला नया थानाधिकारी

लवली कंडारा एनकाउंटर मामले के बाद 17 अक्टूबर को पुलिस कमिश्नर ने रातानाड़ा थाना अधिकारी लीलाराम और पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था. इसके बाद से ही रातानाड़ा थानाधिकारी का पद रिक्त था. हालांकि 26 अक्टूबर को ही एसीपी स्तर की जांच के बाद सभी पुलिसकर्मियों को बहाल कर दिया गया था. लेकिन रातानाड़ा थाने में कमिश्नर जोश मोहन ने किसी को भी पदस्थापित नहीं किया. सोमवार को एक आदेश जारी कर राजीव गांधी थानाधिकारी को यहां स्थानांतरित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details