राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भोपालगढ़ पंचायत समिति के सरपंच और वार्ड पंच की निकली लॉटरी - रानीवाड़ा पंचायत समिति

जोधपुर के भोपालगढ़ में पंचायत समिति के 33 ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच और वार्ड पंच की लॉटरी निकाली गई. यह लॉटरी प्रक्रिया उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल की तरफ से क्षेत्रीय विधायक पुखराज गर्ग की अध्यक्षता में निकाली गई. इस दौरान महिलाओं के लिए पंचायती राज चुनाव में 50 फिसदी रिजर्व को लेकर 16 पद चयनित हुए. वहीं, जालोर के रानीवाड़ा में भी पंचायत समिति 2020 के लिए सरपंच और वार्ड पंच आरक्षण के लिए लॉटरी प्रकिया की गई.

रानीवाड़ा पंचायत समिति, Raniwara Panchayat Committee, पंचायतीराज चुनाव 2020,  Panchayati Raj Election 2020
पंचायतीराज चुनाव 2020

By

Published : Dec 18, 2019, 11:48 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). पंचायत समिति के 33 ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच और वार्ड पंच की लॉटरी निकाली गई. पंचायतीराज चुनाव 2020 को लेकर बुधवार को भोपालगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र की 33 ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच और वार्ड पंच की लॉटरी पंचायत समिति के सभागार भवन में निकाली गई. यह लॉटरी प्रक्रिया उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल की तरफ से क्षेत्रीय विधायक पुखराज गर्ग की अध्यक्षता में निकाली गई.

भोपालगढ़ पंचायत समिति

इस दौरान महिलाओं के लिए पंचायती राज चुनाव में 50 फिसदी रिजर्व को लेकर 16 पद चयनित हुए. वहीं, सामान्य वर्ग के लिए 19 में से महिला प्रतिनिधि के लिए 10 और सामान्य के लिए 9. वहीं, अनुसूचित जाति के लिए 7 में से पुरुष के लिए 4 और महिला प्रतिनिधि के लिए 3. इसेक साथ ही अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 7 में से पुरुष के लिए 4 और महिला प्रतिनिधि के लिए 3 सीट निकली. लॉटरी निकलने के बाद भोपालगढ़ पंचायत समिति में किसी के चेहरे पर गम तो किसी के चेहरे पर खुशी नजर आई.

पढ़ेंः सराहनीयः जोधपुर पुलिस ने सड़क किनारे सो रहे गरीबों को बांटे कंबल

भोपालगढ़ पंचायत समिति की 33 ग्राम पंचायतों में आरक्षण के हिसाब से इस तरह लॉटरी निकाली गई जिसमें अरटिया खुर्द एससी महिला, अरटिया कला ओबीसी सामान्य, भोपालगढ़ ओबीसी सामान्य,धोरू एससी महिला,बासनी थेड़ा सामान्य महिला, बागोरिया सामान्य, कुड़ी सामान्य, बुड़किया सामान्य महिला, नांदिया प्रभावती ओबीसी, गजसिहपुरा सामान्य, ढंढोरा एससी,मंगेरिया सामान्य,रजलानी सामान्य,छापला एससी, सुरपुरा खुर्द सामान्य, हिंगोलो एससी महिला, कुम्भारा एससी, नाड्सर ओबीसी महिला, उस्तरा सामान्य महिला, गादेरी एससी,बारनि खुर्द सामान्य महिला,बासनी हरिसिंह सामान्य, आसोप सामान्य महिला, बिरानी सामान्य, झालामलिया सामान्य महिला, देवातड़ा सामान्य,गारासनी सामान्य, हिरादेसर सामान्य महिला, खेड़ी सालवा सामान्य महिला, पालड़ी रानावता सामान्य महिला, रामपुरा ओबीसी महिला, रड़ोद ओबीसी महिला, रूदिया सामान्य महिला के रूप में लॉटरी निकाली गई.

पढ़ेंः जोधपुर: रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े मामले में सुनवाई टली, इस तारीख को होगी अगली सुनवाई...

भोपालगढ़ पंचायत समिति की लॉटरी में विधायक पुखराज गर्ग, प्रधान चिमनसिंह धेडू, उप जिला कलेक्टर सुखाराम पिंडेल, उप अधीक्षक भोपालगढ़ धर्मेंद्र डूकिया, विकास अधिकारी प्रदीप धनदे, तहसीलदार हरेंद्र मूड, थाना प्रभारी राजेंद्र खदाव, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़ सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि ग्रामीण मौजूद थे.

रानीवाड़ा पंचायत समिति 2020 के लिए सरपंच और वार्डपंच की आरक्षण लॉटरी निकाली

रानीवाड़ा ( जालोर). रानीवाड़ा पंचायत समिति 2020 के लिए सरपंच और वार्ड पंच आरक्षण के लिए लॉटरी प्रकिया की गई. इस दौरान लोगों में काफी उत्साह भी देखा गया. लॉटरी निकलने के बाद कोई खुश नजर दिखा तो किसी का गणित बिगड़ने पर वह मायूस दिखा.

रानीवाड़ा पंचायत समिति

पंचायती राज 2020 के लिए सरपंच और वार्ड पंच आरक्षण और उनकी प्रक्रिया के तहत लॉटरी निकाली गई. लॉटरी प्रक्रिया को लेकर जनप्रतिनिधियों और आमजन में खासा उत्साह नजर आया. प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद लोगों में खुशी और गम का नजारा देखने को मिला. रानीवाड़ा पंचायत समिति सभागार में उप जिला कलेक्टर प्रकाश चंद्र अग्रवाल की मौजूदगी में पंचायत राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 सरपंच और वार्ड पंच पद हेतु अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और महिलाओं आदि की श्रेणियों की लॉटरी से आरक्षण निर्धारित करने का कार्य पूर्ण किया गया.

पढ़ेंः जालोरः पुलिस ने अवैध बजरी खनन करते 6 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को किया जब्त, वसूला जाएगा लाखों का जुर्माना

उपखण्ड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि पंचायत समिति रानीवाड़ा के सभागार में ग्राम सरपंच, वार्ड पंचों की उम्मीदवारी और अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और महिलाओं आदि आरक्षित सीटों के लिए लॉटरी कार्यक्रम आयोजित किया गया. उन्होंने बताया कि नियमानुसार सभी के समक्ष टोकन निकलवाकर सीटे आरक्षित की गई. सरपंच पद की लॉटरी में जनप्रतिनिधि और आमजन में खासा उत्साह देखा गया. लॉटरी निकलने के बाद कोई खुश नजर दिखा तो किसी का गणित बिगड़ने पर वह मायूस दिखा.

पढ़ेंः जालोर : प्रदेशभर में बढ़ रहे अपराधों को लेकर कांग्रेस के विरोध में भाजपा की भूख हड़ताल

रानीवाड़ा कल्ला एसटी महिला, रानीवाड़ा खुर्द ओबीसी महिला , आजोदर एससी पुरूष , मेड़ा सामान्य महिला, तावीदर एसटी पुरुष , बड़गांव सामान्य महिला, धामसीन एससी पुरूष , बामनवाड़ा एससी पुरूष , रामपुरा एसटी पुरुष , जाखड़ी एससी महिला , धानोल एससी महिला , जोडवास एससी महिला , रतनपुर सामान्य महिला , मैत्रीवाड़ा सामान्य महिला , दईपुर सामान्य महिला, गांग सामान्य महिला , कुड़ा सामान्य महिला , करवाड़ा सामान्य पुरूष , दांतवाड़ा ओबीसी महिला, करड़ा सामान्य पुरूष , कोड़का सामान्य महिला , चाटवाड़ा सामान्य पुरूष , वणधर एसटी पुरुष , चितरोड़ी ओबीसी पुरूष , कागमाला सामान्य पुरूष , सिलासन ओबीसी पुरूष , मालवाड़ा सामान्य पुरूष , आखराड़ एसटी महिला , सूरजवाड़ा सामान्य पुरूष , डूंगरी सामान्य पुरूष , आलड़ी एससी पुरूष , जालेरा खुर्द सामान्य महिला आदि सीटों के लिए लॉटरी कार्यक्रम आयोजित किया गया.

पढ़ेंः केंद्र सरकार और टिड्डी नियंत्रण दल की लापरवाही के कारण बर्बाद हुई किसानों की फसल, प्रशासन मौन

इस दौरान रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल , तहसीलदार शंकरलाल मीणा , पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल, थानाधिकारी मिट्ठू लाल मेघवाल , तहसील रीडर वगताराम पुरोहित, भाजपा मंडल अध्यक्ष रिड़मलसिंह डाभी सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details