राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः ओसियां पंचायत समिति के सरपंच और वार्ड पंचों के आरक्षण की निकाली लॉटरी - जोधपुर ओसियां ग्रामपंचायत खबर

ओसियां पंचायत समिति कि 34 और तिंवरी पंचायत समिति कि 33 ग्रामपंचायतों के सरपंच और वार्ड पंच के आरक्षण कि लॉटरी निकाली गई. यह लॉटरी सुबह 11 बजे से ओसियां पंचायत समिति सभागार भवन में उपखण्ड अधिकारी रतनलाल रेगर कि अध्यक्षता में निकाली गई.

सरपंच और वार्ड पंच लॉटरी, sarpanch and ward panchs Lottery
सरपंच और वार्ड पंच लॉटरी

By

Published : Dec 18, 2019, 11:03 PM IST

ओसियां (जोधपुर). बुधवार को ओसियां पंचायत समिति की कुल 34 और तिंवरी पंचायत समिति कि कुल 33 ग्राम पंचायतों के सरपंच और वार्ड पंच के वर्गवार आरक्षण के साथ स्थान के आवंटन की लॉटरी निकाली गई. यह लॉटरी ओसियां पंचायत समिति सभागार भवन में बुधवार सुबह 11 बजे से उपखण्ड अधिकारी रतनलाल रेगर की अध्यक्षता में निकाली गई.

सरपंच और वार्ड पंचों के आरक्षण कि निकाली गई लॉटरी

उपखण्ड अधिकारी रतनलाल रेगर ने बताया कि लॉटरी के दौरान सबसे पहले ओसियां की 34 ग्रामपंचायतों और उसके बाद तिंवरी की 33 ग्रामपंचायतों के सरपंच और वार्डपंच कि आरक्षित (एससी, एसटी ओर ओबीसी वर्ग) और समान्य वर्ग कि लॉटरी निकाली गई. इस दौरान पंचायत समिति कि 34 ग्राम पंचायतों में से सरपंच पद के लिए एससी वर्ग कि 5, एसटी वर्ग कि 2, ओबीसी वर्ग कि 7 और समान्य वर्ग कि 20 सीटें निर्धारित हुईं.

गौरतलब है कि ओसियां पंचायत समिति में पिछली बार 29 ग्राम पंचायतें थीं. वहीं इस बार हुए परिसिमन में 5 नवसृजित ग्राम पंचायत बनीं. पंचायती राज चुनाव 2019 के अन्तर्गत महिला वर्ग के लिए निर्धारित 50% आरक्षण के तहत ओसियां क्षेत्र कि कुल 34 में से 17 ग्रामपंचायतों और तिंवरी पंचायत समिति कि कुल 33 मे से 16 ग्रामपंचायतों कि कमान महिलाओं के हाथों में रहेंगी.

पढ़ें: जयपुर बम धमाकों का एक आरोपी छूटना सरकार के कमजोर पक्ष को उजागर करता है : सतीश पूनिया

सिवाना और समदड़ी में भी सरपंच और वार्डपंच के लिए निकाली गई लॉटरी

सिवाना पंचायत समिति सभागार में बुधवार को समिति के 34 और समदड़ी पंचायत समिति 26 ग्रामपंचायतों के सरपंच और वार्डपंच पदों के लिए लॉटरी निकाली गई. यह लॉटरी सिवाना SDM प्रमोद सीरवी की ओर से निकाली गई. सिवाना ग्रामपंचायतों की लॉटरी सुबह 9 बजे से 2 बजे तक निकाली गई. वहीं दोपहर 3 बजे से शाम 8 बजे तक समदड़ी ग्रामपंचायतों की लॉटरी निकाली गई. जो कि एक छोटी बच्ची के हाथों निकावाई गई.

सिवाना और समदड़ी में भी सरपंच और वार्डपंच के लिए निकाली गई लॉटरी

सिवाना पंचायत समिति के 34 ग्रामपंचायतों में जनरल की 17 सीट पर 7 पुरुष और 10 महिलाओं को सीटे आवंटित हुई हैं. साथ ही ओबीसी वर्ग से सात सीटो पर 3 महिला और 4 पुरुष आवंटित रहे. वहीं एस.सी. की कुल 7 आरक्षित सीटों में 3 महिला और 4 पुरूष रहे. जबकि एसटी वर्ग में आरक्षित तीन सीटों में एक महिला और दो पुरूषों को सीटें आवंटित की गईं.
इसी तरह समदड़ी पंचायत समिति के 26 ग्रामपंचायतों में सामान्य वर्ग की 14 सीटों पर 8 महिला और 6 पुरूष को सीटे आवंटित हुईं हैं. वहीं OBC वर्ग की 5 सीटों पर 2 महिलाएं और 3 पुरूष चुनाव लड़ेंगे. साथ ही एससी वर्ग के चार सीटों पर दो महिलाएं और दो पुरुषों को सीटें आरक्षित की गईं. एसटी वर्ग की कुल तीन सीटों में से 1 महिला और दो पुरुषों को सीटे आवंटित की गईं.

वहीं कुछ जगहों पर महिलाओं की सीटें पुनः आरक्षित होने पर आवंटन के दौरान ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी के सामने अपना विरोध भी जताया. इस पर उपखंड अधिकारी ने उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन मांगा और गाइडलाइन के अनुसार ही सीटों पर आरक्षण होना बताया गया. वहीं इस मौके पर एक छोटी बच्ची के हाथों से लॉटरी निकाली गई. सरपंच और पंच की लॉटरी के चलते बुधवार को पूरे दिन सिवाना में चहल पहल रही. साथ ही चाय की थड़ियों पर भी सरपंच पद के लिए चर्चा होती रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details