राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

फर्जी शादियां कराने वाली गैंग का पर्दाफाश, लुटेरी दुल्हन सहित तीन गिरफ्तार - Bride fled with Jewelery in Jodhpur

पुलिस कमिश्नरेट के विवेक विहार थाना पुलिस ने फर्जी शादियां कर लोगों को ठगने वाली एक गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने गैंग के सरगना लूटेरी दुल्हन सहित तीन लोगों (Gang duping people by fake marriages busted) को गिरफ्तार किया है. गैंग के सदस्य 1 दर्जन से ज्यादा लोगों से शादी के नाम पर ठगी कर चुके हैं.

Looteri Dulhan Gang
फर्जी शादियां कर लोगों को ठगने वाली गैंग का खुलासा

By

Published : Sep 24, 2022, 9:53 PM IST

Updated : Sep 25, 2022, 12:24 AM IST

जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट के विवेक विहार थाना पुलिस ने फर्जी शादियां कर लोगों को ठगने वाली गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने गैंग के सरगना (Looteri Dulhan Gang arrested in Jodhpur) लूटेरी दुल्हन सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. लुटेरी दुल्हन के कब्जे से आभूषण भी बरामद किए गए हैं. पूछताछ में सामने आया है कि यह गैंग करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों से लाखों रुपए की ठगी शादी करवाने के नाम पर कर चुकी है.

थाना अधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी लुंबाराम जाट ने बुधवार को रिपोर्ट (Gang duping people by fake marriages busted) दी थी कि उसकी पत्नी संगीता शर्मा घर आभूषण लेकर गायब हो गई है. जब उससे विवाद से जुड़ी जानकारी पूछी तो उसने बताया कि उसका विवाह हाल ही में 5 जुलाई को नंदवान गांव के एक मंदिर में हुआ था. संगीता शर्मा मूलतः हनुमान नगर नागपुर महाराष्ट्र की रहने वाली है. वह उसे भोपाल में मिला था. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर एक टीम भोपाल भेजी. टीम ने लुटेरी दुल्हन संगीता शर्मा उसके साथी विक्की उर्फ विकास कुंतल और जगदीश उर्फ पंडित और पप्पू को दस्तयाब किया. इन्हें जोधपुर लाकर गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को तीनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से संगीता को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया. जबकि विक्की और जगदीश का रिमांड प्राप्त किया गया है.

पढ़ें. Looteri Dulhan in Singhana : शादी के पांच दिन बाद पूरे परिवार को दे दी नींद की गोली...फिर सोने-चांदी के गहने और कैश लेकर फरार, जानें पूरा माजरा

पुलिस ने बताया कि लुंबा राम का विवाह नहीं हो रहा था तो उसने अपने ही गांव के खुमाराम घांची से संपर्क किया. जिसने 10 साल पहले मध्यप्रदेश के भोपाल में अपनी शादी की थी, उसके दो बच्चे भी हैं. इस पर लुंबाराम ने शादी करवाने की बात कही. इस पर खुमाराम ने कहा कि वह भोपाल अपने मिलने वालों से बात करेगा. करीब 3 माह पहले लुंबाराम, खुमाराम व भल्लाराम भोपाल गए. जहां पर उनकी मुलाकात सीहोर निवासी विकास कुंतल व जगदीश से हुई. उन्होंने लुंबाराम को तीन चार लड़कियों से मिलाया. इनमें एक लड़की उसे पसंद भी आ गई. उसका नाम संगीता शर्मा पुत्री प्रदीप शर्मा था. संगीता के साथ एक महिला अंजलि और अज्जू नाम का एक आदमी भी था, जिन्होंने संगीता को अपनी बहन होना बताया.

छह लाख में खरीदी दुल्हनः लुंबाराम और उसके साथी की भोपाल में बातचीत तय होने के बाद वे जोधपुर लौट (Bride fled with Jewellery in Jodhpur) आए. जुलाई में जगदीश और विक्की संगीता को लेकर जोधपुर आए और नंदवान गांव में एक मंदिर में वरमाला पहनाकर शादी कर दी. शादी के कागज आदि बनाए. इसके बदले में विकास व जगदीश ने लुंबाराम से छह लाख रुपए ले लिए. संगीता यहां रहने लगी. लेकिन बुधवार को अचानक वह घर से गायब हो गई. इसके बाद लुंबाराम ने घर सामान संभाला तो उसके आभूषण भी गायब थे. जिसको लेकर उसने थाने में मामला दर्ज करवाया.

पढ़ें. Looteri Dulhan in Hanumangarh : हर 10 दिन में दूल्हा बदल लेती है ये लुटेरी दुल्हन, शादी सिर्फ कुंवारे लड़कों से...

महाराष्ट्र, उड़ीसा और एमपी की लड़कियों को बनाता है दुल्हनःपुलिस की पड़ताल में सामने आया कि विकास कुंतल और जगदीश दोनों मिलकर महाराष्ट्र उड़ीसा व मध्यप्रदेश की औरतों में लड़कियों से संपर्क करते हैं. उनके साथ मिलकर फर्जी शादी करने का गिरोह बनाते हैं. इस ग्रुप में शामिल महिलाओं के सहयोग से वह अन्य लड़कियों के फोटोग्राफ्स, आधार कार्ड लेकर स्कैनर की मदद से उन्हें एडिट कर नाम पते बदल देते हैं. बदले हुए नाम पते के साथ लड़कियों के फोटो राजस्थान सहित अन्य राज्यों के कुंवारे लोगों को भेजते हैं. जो उनकी बातों में आ जाते हैं, जिसके बाद उनकी मंदिर में शादी करवा कर मोटी रकम भी ली जाती है. वहीं शादी के 15 से 20 दिन के बाद दुल्हन घर का सोना चांदी लेकर गायब हो जाती है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि इससे पहले वे जयपुर में छोटी चौपड़ निवासी मूलचंद, भोपाल निवासी संदीप नागर और सागर निवासी कालू सहित अन्य लोगों के फर्जी विवाह करवा कर मोटी रकम ले चुके हैं.

Last Updated : Sep 25, 2022, 12:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details