जोधपुर.शहर बनाड़ थाना क्षेत्र में एक बहु द्वारा अपने ससुराल में लाखों के आभूषण और नगदी लेकर कुछ युवकों के साथ चंपत होने का मामला सामने आया है. थाना क्षेत्र के नांदड़ी निवासी व्यक्ति नेमीचंद सुथार ने नागौर जिले के कुरडाया निवासी महेंद्र भादू व अन्य पर आरोप लगाया कि यह मेरी पुत्र वधु प्रियंका का भाग कर ले गए. प्रियंका भी इनके साथ मिलकर ब्लैकमेल कर सकती है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि 3 जुलाई को नेमीचंद अपने छोटे भाई की दुकान के शुभारंभ के कार्यक्रम में परिवार सहित व्यस्त था. इस दौरान प्रियंका महेंद्र भादू व अन्य के साथ मिलकर घर से करीब 37 तोला सोना, 90 तोला चांदी व 2 लाख 10 हजार नगद ले कर चली गई. थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि परिवादी की रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.