राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः नशीला पदार्थ सुंघाकर महिला को लूटा - jodhpur news

जोधपुर शहर के व्यस्ततम इलाके जलोरीगेट में एक महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. इस दौरान महिला को कई चोटे भी आई है.

loot case in jodhpur, जोधपुर न्यूज

By

Published : Aug 14, 2019, 6:36 PM IST

जोधपुर. शहर में आरोपियों के हौसले बुलंद है. बुधवार को दिनदहाड़े शहर के व्यस्ततम इलाका जलोरीगेट में दो युवकों ने महिला की सोने की चैन ओर कान के लूंग लूट लिए. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

नशीला पदार्थ सुंघाकर महिला के साथ लूट

घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक आरोपियों ने महिला को कुछ नशीला पदार्थ सूंघा दिया. जिससे अचानक महिला को चक्कर आने लगे. आरोपी महिला के गले मे पहनी सोने की चैन ओर लूंग लूटकर मौके से फरार हो गए. इसके बाद आस-पास के लोगों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया.

पढ़ें: जयपुर में कश्मीरी विद्यार्थियों से ईटीवी भारत की खास-बातचीत

जहां एमजीएच में महिला का इलाज चल रहा है. लूट की सूचना के बाद एसीपी कमल सिंह, खांडा फलसा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस के मुताबिक महिला घर से डेयरी पर दूध-दही लेने जा रही थी. इस दौरान आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. वहीं आरोपियों की तलाश के लिए घटनास्थल पर लोगों से पूछताछ भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details