राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: आपातकाल की बरसी पर लोकतंत्र सेनानी मंच ने मनाया 'काला दिवस' - जोधपुर न्यूज

जोधपुर में 25 जून को आपातकाल की बरसी पर लोकतंत्र सेनानी मंच की ओर से काला दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया गया. 25 जून 2020 को आपातकाल लागू किए हुए 45 साल पूरे हो गए. लोकतंत्र सेनानी मंच की ओर से आयोजित कार्यक्रम में आपातकाल के समय में यातानाएं सहने वाले लोगों ने अपना अनुभव साझा किया. वहीं नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत का सम्मान भी किया गया.

आपातकाल की बरसी, Black Day on anniversary of Emergency, anniversary of Emergency in Jodhpur, jodhpur news
लोकतंत्र सेनानी मंच ने मनाया 'काला दिवस'

By

Published : Jun 25, 2020, 10:09 PM IST

जोधपुर.देश में आपातकाल को लागू किए हुए बुधवार 25 जून को 45 साल पूरे हो गए. इस दिन को लोकतंत्र रक्षा मंच हर साल काला दिवस के रूप में मनाता है. गुरुवार को भी काला दिवस के रूप में आयोजित कार्यक्रम में आपातकाल के समय में यातानाएं भोगने वाले लोगों ने अपने अनुभव बताए. इन लोगों को इस मंच ने लोकतंत्र सेनानियों की संज्ञा दी है. इस मौके पर नवनिर्वाचित राज्य सभा सांसद राजेंद्र गहलोत जिन्होंने आपातकाल के दौरान लंबे समय तक जेल भोगी. उन्होंने भी अपने संस्मरण कार्यकर्ताओं को सुनाए.

लोकतंत्र सेनानी मंच ने मनाया 'काला दिवस'

सांसद गहलोत ने कहा कि, वह ऐसी अवधि जिस समय हर नागरिक के अधिकार जब्त कर लिए गए थे. राजनीतिक गतिविधियां बंद हो गई थी. सभी तरफ प्रतिबंध था. ऐसे में हमने तय किया था कि, हर दिन सत्याग्रह करेंगे. जिस दिन जो व्यक्ति सत्याग्रह करता था उसे जेल जाना पडता था. लंबे समय तक सरकार के साथ संघर्ष चला. आखिरकार 21 मार्च 1977 को सरकार को आपातकाल हटाना पड़ा. जो देश वासियों के संर्घष की जीत थी.

इस मौके पर गहलोत सहित अन्य लोकतंत्र सैनानियों ने देश के अन्य हिस्सों में अपने पुराने साथियों के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग क जरिए चर्चा भी की. मंच के प्रदेश महामंत्री देवराज बोहरा ने बताया कि, 25 जून 1975 को आपातकाल लगाया गया था, 45 साल से हम इस दिन को काला दिवस के नाम से आपातकाल की बरसी के रूप में याद रखते है. कार्यक्रम में गहलोत का राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने पर सम्मान किया गया.

ये पढ़ें:आपातकाल की बरसी पर राजेंद्र राठौड़ को आई घनश्याम तिवाड़ी की याद, कहा- उनका कांग्रेस में नहीं लग सकता मन

बता दें कि, 1975 में देश में कांग्रेस की सरकार थी. उस समय की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 25 जून 1975 को पूरे देश में आपातकाल लागू कर दिया. जिसके लोकतंत्र को ताक पर रखते हुए प्रधानमंत्री ने लोगों को अधिकारों को कुचलना शुरू कर दिया. देश में एक तरह की तानाशाही आरंभ हो गई. प्रेस की शक्तियां भी समाप्त कर दी गई थी. आपातकाल का विरोध करने वाले और विपक्ष को जेल भेज दिया जाता था. देश में लगातार विरोध के बाद 21 मार्च 1977 को देश से आपातकाल हटाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details