जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की गत वर्ष 4 नवंबर को हुई एजीएम में नया लोकपाल नियुक्त करने एवं एथिक ऑफिसर लगाने के प्रस्ताव पर लगाई गई रोक हटा ली है. जस्टिस अरुण भंसाली की अदालत में सोमवार को इस मामले की सुनवाई हुई. इस दौरान आरसीए की ओर से प्रार्थना पत्र दायर कर कहा गया कि 4 नवंबर को हुई एजीएम में नए सिरे से लोकपाल की नियुक्ति करने एवं आर्थिक ऑफिसर लगाने के लिए प्रस्ताव पारित हुआ था.
इस प्रस्ताव के अमली जामा पहनाने से पहले ही जिला क्रिकेट संघ जोधपुर व अन्य की याचिका पर 12 दिसंबर को कोर्ट ने रोक लगा दी. जबकि आरसीए लोकपाल की नियुक्ति 2017 के नियमों की बजाय नए नियम से लोकपाल नियुक्त करेगा. साथ ही 2017 के नियमों को पूरी तरह से खत्म करने का भी प्रस्ताव पारित किया गया था. नियमों की पालना के लिए एक एथिक ऑफिसर भी लगाएगा.
यह भी पढ़ें : राजस्थान Vs आंध्रा: रणजी मैच देखने पहुंचे आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत