जोधपुर.नगर निगम चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन का सिलसिला शुरू हो गया. सोमवार को अंतिम तिथि होने से बड़ी संख्या में पूरे दिन नामांकन भरे जाएंगे. सोमवार सुबह सबसे ज्यादा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अपने घरों से नामांकन के लिए निकले.
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों का कहना है कि कांग्रेस ने सूची जारी नहीं कि है जिससे वह पहले ही लड़ाई हार चुकी है. उनका कहना है कि कांग्रेस ने जन विरोधी काम किए जिससे उनका सूपड़ा साफ हो जाएगा. भारतीय जनता पार्टी ने 160 प्रत्याशियों की सूची शनिवार देर रात को जारी की थी. इसके बाद कुछ बदलाव भी हुए, लेकिन इसके बाद असंतोष के स्वर भी उठने लगे जिन्हें पार्टी के बड़े नेता लगातार निपटाने में लगे हुए है, लेकिन कांग्रेस की सूची जारी नहीं हुई.