राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में अब डोर टू डोर होगी जरूरी सामान की सप्लाई, नंबर की लिस्ट चस्पा - लोगों के नंबर की लिस्ट

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के नागौरी गेट, सदर बाजार और सदर कोतवाली थाना क्षेत्रों में कोराना संक्रमण मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कर्फ्यू लगाया गया है. घरों में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो, इसको लेकर गली-मोहल्ले में आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के नंबर की लिस्ट को चस्पा की गई हैं.

जोधपुर में कर्फ्यू, Jodhpur News
जोधपुर में आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के नंबर की लिस्ट चस्पा

By

Published : Apr 8, 2020, 4:37 PM IST

जोधपुर. जिले में नागौरी गेट, सदर बाजार और सदर कोतवाली थाना क्षेत्रों में कोराना संक्रमण मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कर्फ्यू लगाया गया है. इन इलाकों में पुलिस लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने दे रही है.

आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के नंबर की लिस्ट चस्पा

घरों में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो, इसको लेकर जोधपुर जिला प्रशासन ने हर गली-मोहल्ले में आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के नंबर की लिस्ट को चस्पा की है. लोग अपने घरों में रहकर ही अपने जरूरत का सामान लेने के लिए उन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.

पढ़ें:ETV BHARAT पर जानिए क्या होता है 'लॉकडाउन', 'कर्फ्यू' और 'महा कर्फ्यू' में अंतर..

नागोरी गेट थानाधिकारी जबर सिंह चारण ने बताया कि कर्फ्यू संबंधित इलाकों में रहने वाले लोगों को आवश्यक सामग्री (जैसे-दूध, सब्जी और दवाई) की कमी ना हो, इसके लिए सभी गली-मोहल्लों के बाहर आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के नंबर पुलिस ने चस्पा किया है. लोग इन नंबरों पर संपर्क कर आसानी से जरूरत का सामान मंगवा सकते हैं. साथ ही पुलिस आम जनता से अपील कर रही है कि वो ज्यादा से ज्यादा घरों में ही रहे और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details