राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकान खोलकर गाड़ी में भरी पेटियां, वीडियो वायरल - जोधपुर में लॉकडाउन

लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकान खोलकर उसमें से शराब की पेटियां निकालकर गाड़ी में भरने का वीडियो वायरल हुआ है. ये जोधपुर के सदर बाजार का वीडियो बताया जा रहा है. वहीं डीसीपी पूर्व धर्मेंद्र यादव ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

liquor in lockdown, जोधपुर में लॉकडाउन
लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकान खोलकर गाड़ी में भरी पेटियां

By

Published : Apr 12, 2020, 4:39 PM IST

जोधपुर. कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश सहित पूरे देश में लॉकडाउन है. इसी बीच जोधपुर के सदर बाजार पुलिस थाना क्षेत्र से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें खाकी की मौजूदगी में कुछ युवक लॉकडाउन के दौरान सुबह के समय शराब की दुकान खोल कर उसमें से शराब की पेटियां अपने गाड़ी में भरते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद डीसीपी पूर्व धर्मेंद्र यादव द्वारा इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए और मामले में गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है.

लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकान खोलकर गाड़ी में भरी पेटियां

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि खाकी वर्दी में तैनात युवक शराब की दुकान के आगे खड़े हैं और उनकी मौजूदगी में दो अन्य युवक शराब की दुकान खोल कर शराब की पेटियां गाड़ी में भरते हुए दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल खाकी वर्दी में किस विभाग के कर्मचारी हैं, इस बारे में भी पुलिस जांच कर रही है.

पढ़ें-अब किसानों को अपने खेत और गांव के नजदीक मिली उपज बेचने की सुविधाएं

जानकारी के अनुसार खाकी वर्दी में आबकारी विभाग के जवान बताए जा रहे हैं. वीडियो में दिख रही गाड़ी नंबर के आधार पर डीसीपी पूर्व धर्मेंद्र यादव ने लॉकडाउन की अवहेलना सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है. हालांकि इस बारे में आबकारी विभाग से बात करने पर आबकारी विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details