जोधपुर.कोरोना महामारी के दौरान कोरोना संक्रमितों के उपचार में पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ सेवाएं देने वाले सभी चिकित्सकों, नर्सिंग कर्मचारियों, पैरा-मेडिकल स्टाफ, सहायक और सफाई कर्मचारियों, तकनीकी कर्मचारियों, मेडिकल स्टोर संचालक और चिकित्सा से जुड़े सभी कर्मचारियों के प्रति सम्मान जताने के लिए जोधपुर के लोगों ने शनिवार रात 9:00 बजे 5 मिनट के लिए अपने घरों की लाइटें बंद की और इनको कोरोना के सम्मान में मोमबत्ती जलाए.
यह भी पढ़ेंःपुजारी हत्याकांड: मृतक बाबू पुजारी के शव का 48 घंटे बाद हुआ अंतिम संस्कार
दरअसल कोरोना योद्धाओं के सम्मान को लेकर वर्तमान स्थितियों को देखते हुए कोई बड़ा आयोजन नहीं किया जा सकता. ऐसे में जोधपुर शहर के जागरुक नागरिक, स्वयंसेवी संस्थाओ ने सभी के साथ मिलकर धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए 10 अक्टूबर 2020 की रात 9.00 बजे 5 मिनट के लिए शहर के सभी घरों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में लाइटें बंद कर दीपक या मोमबती जलाने का आह्वान किया था. जिसके तहत शनिवार रात को शहर के बड़े इलाको में लोगो ने अपने घरों में लाइट बन्द कर मोमबत्तियां जलाई.
उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी से पूरे भारत के विभिन्न राज्यों और शहरों के साथ-साथ जोधपुर भी जूझ रहा है. अब तक हजारों लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से बड़ी संख्या में ठीक भी हो गए. जब कोरोना जैसे महामारी के इस दौर में सोशल डिस्टेसिंग रखने पर जोर दिया जा रहा है, वहां ऐसे हालातो में चिकित्सक और नर्सिंगकर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना उनके उपचार में जुटे हुए हैं.